Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: CM मोहन यादव

01:11 AM Nov 05, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता को एनडीए का विकास पसंद है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार फिर से एनडीए की बनेगी। सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा मिली है। पहले चरण के मतदान के लिए जनता पूरी तरह तैयार है और धीरे-धीरे रुझान भी सामने आने लगे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं की भाषा ही एनडीए की सफलता की पहचान है। मीडिया से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिहार में एकतरफ माहौल है, एनडीए की लहर चल रही है, हमारी टक्कर में कोई भी नहीं है, और मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता एनडीए की सरकार बनाएगी।

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि बिहार में एकमात्र विकल्प एनडीए सरकार है। एक बार फिर राज्य स्तर पर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में और केंद्र में मोदी सरकार के साथ, हमारे सहयोगियों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास और प्रगति चाहती है। उन्होंने तेजस्वी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष के पास कई मुद्दे नहीं हैं; वे बस झूठे वादे कर सकते हैं, जिस पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती है। बिहार की जनता जानती है कि विकास सिर्फ एनडीए कर सकता है और जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार को दोबारा लाना है।

NDA उम्मीदवार के समर्थन में सीएम का रोड शो

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार की देवतुल्य जनता का असीम आशीर्वाद एनडीए के साथ है। पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो में सहभागिता कर एनडीए उम्मीदवार की जीत के लिए जनता से समर्थन मांगा। पूरे बिहार में भाजपा-एनडीए की प्रचंड लहर है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। इस आखिरी दिन भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्रियों और सांसदों ने रोड शो कर समर्थन मांगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article