जेपी नड्डा के घर आज NDA नेताओं की मीटिंग, अंबेडकर विवाद समेत तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर आज एनडीए के सभी नेताओं की मीटिंग होगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर आज यानी 25 दिसंबर को एनडीए के सभी नेताओं की मीटिंग होगी। इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस अनौपचारिक मुलाकात में विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे अंबेडकर के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। साथ ही इस दौरान ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एनडीए के घटक दलों में बेहतर तालमेल पर भी चर्चा होगी। बता दें, आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भी है।
अमित शाह के बयान पर विपक्ष हमलावर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?”
शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने निकाला मार्च
अमित शाह के इस बयान को लेकर सदन के बाद सड़क पर हंगामा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेता अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी और इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए है। वहीं 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी ने देशभर में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’ निकाला था। इस मार्च में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया और अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
जेपी नड्डा के घर आज होने वाली बैठक में अंबेडकर विवाद पर चर्चा हो सकती है। सहयोगी दल एक राष्ट्र एक चुनाव और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 जैसे प्रमुख कानूनों पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं और एक रणनीति को अंतिम रूप दे सकते हैं। इसके अलावा, भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) या जेडी (यू) और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को कुछ सीटें दे सकती है।