NDA संसदीय दल की बैठक आज, PM Modi करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर होगा मंथन
संसद में मानसून सत्र जारी है इसी बीच NDA की पहली बैठक का आयोजन होगा और PM Modi, NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। बता दें कि यह महत्वपूर्ण बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सभी सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल होंगे। साथ ही सभी NDA सांसदों के लिए इस बैठक में मौजूद रहना जरूरी है।
NDA की महत्वपूर्ण बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने वाली है। निर्वाचन मंडल में एनडीए के बहुमत के साथ, उपराष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र रह गया है। ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है। वहीं NDA गठबंधन 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लेगा, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मान
आतंक और आतंक के आकाओं को सबक सिखाने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। आज इस बैठक में PM Modi ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संबोधन में इस महत्वपूर्ण अभियान, देश की सुरक्षा चुनौतियों और संसदीय चर्चा में छाए कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
SIR पर चर्चा संभव
बिहार में SIR को लेकर सियासत गर्माती जा रही है। इसी बीच विपक्ष के प्रदर्शन के कारण मानसून सत्र भी बार-बार बाधित हुआ है। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है और सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है। इसी मुद्दे पर चर्चा समेत चुनावी प्रक्रिया पर स्थिति स्पष्ट करेंगे और संसद सत्र के बचे हुए दिनों के लिए NDA का एजेंडा भी बताएंगे।
ALSO READ: पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे फिलीपींस के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात