For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

असम पंचायत चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत

असम में पंचायत चुनाव में NDA का परचम लहराया

01:32 AM May 13, 2025 IST | Aishwarya Raj

असम में पंचायत चुनाव में NDA का परचम लहराया

असम पंचायत चुनाव में nda की ऐतिहासिक जीत

असम पंचायत चुनाव में एनडीए को ज़बरदस्त सफलता मिली है। अमित शाह ने इसे मोदी की जनहितकारी नीतियों की जीत बताया और हिमंता सरमा ने बताया कि एनडीए को ज़िला परिषद में 76.22% वोट शेयर मिला है। यह 2026 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम है।

असम पंचायत चुनाव 2025 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों पर जनसमर्थन बताया है। शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर असम की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत शांति और विकास के नए युग की शुरुआत है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए को ज़िला परिषद की 397 में से 300 सीटों और अंचलिक पंचायत की 2192 में से 1436 सीटों पर जीत मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए को ज़िला परिषद में 76.22% और अंचलिक पंचायत में 66% वोट शेयर मिला। यह नतीजे 2026 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम हैं।

अमित शाह का बयान: मोदी की नीतियों पर जनता का भरोसा

अमित शाह ने असम की जनता का आभार जताते हुए इसे पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों की जीत बताया। उन्होंने सीएम हिमंता सरमा और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा की। सीएम हिमंता ने कहा कि 2018 के मुकाबले इस बार सीट और वोट शेयर दोनों में 26% की बढ़ोतरी हुई है। यह परिणाम राज्य में एनडीए के प्रति गहरा जनसमर्थन दर्शाता है।

अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी सेंध

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए ने अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया और कई सीटों पर दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने दावा किया कि ये ट्रेंड 2026 में 103 विधानसभा सीटों पर असर डालेगा। चुनाव दो चरणों में — 2 और 7 मई को — 27 जिलों में कराए गए थे। एनडीए ने डिब्रूगढ़, शिवसागर, चराइदेव, जोरहाट, माजुली, लखीमपुर, नगांव समेत कई ज़िलों में शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×