राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट की सड़क अब कहलाएगी 'कर्तव्यपथ', NDMC ने लगाई मुहर
राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक जाने वाली सड़क का नाम बदल दिया गया है। राजपथ के नाम वाली इस सड़क को अब “कर्तव्य पथ” के नाम से जाना जाएगा।
01:08 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक जाने वाली सड़क का नाम बदल दिया गया है। राजपथ के नाम से जाने जानी इस सड़क को अब ‘‘कर्तव्य पथ’’ के नाम से जाना जाएगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
Advertisement
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी है। मीनाक्षी लेखी ने बताया कि एनडीएमसी परिषद की एक विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विशेष परिषद बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमने औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाया है। राजपथ बताता है कि आप ‘राज’ के लिए आए हैं। पीएम ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमें साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा। इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है।
Advertisement
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में प्रस्ताव मिला था। उन्होंने कहा कि अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन की पूरी सड़क और क्षेत्र को ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा।
PM मोदी 8 सितंबर को करेंगे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं।