टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

NDRF द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयंसेवकों के दूसरे बैच का आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण शुरू

विजय सिन्हा तथा द्वितीय कमान अधिकारी श्री रवि कान्त, प्रशिक्षण अधिकारी श्री कुमार बालचंद्र एवं ट्रेनिंग टीम के सदस्य मौजूद थे।

05:25 PM Sep 09, 2019 IST | Desk Team

विजय सिन्हा तथा द्वितीय कमान अधिकारी श्री रवि कान्त, प्रशिक्षण अधिकारी श्री कुमार बालचंद्र एवं ट्रेनिंग टीम के सदस्य मौजूद थे।

पटना : 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा (पटना) द्वारा सोमवार (09 सितम्बर) को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयंसेवकों के दुसरे बैच की आपदा प्रबंधन पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इससे पहले प्रथम बैच में भागलपुर जिले के 29 नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 
Advertisement
प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट श्री विजय सिन्हा तथा द्वितीय कमान अधिकारी श्री रवि कान्त, प्रशिक्षण अधिकारी श्री कुमार बालचंद्र एवं ट्रेनिंग टीम के सदस्य मौजूद थे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 से 14 सितम्बर तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर जिलान्तर्गत सुल्तानगंज प्रखण्ड के नेहरू युवा केन्द्र संगठन के 29 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 06 लड़कियाँ शामिल है। इस दौरान इन स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं जैसे- आपदा, आपदा के प्रकार एवं प्रभाव, खोज एवं बचाव, बाढ़- बचाव तकनीक, अस्पताल पूर्व चिकित्सा तकनीक, खोज एवं बचाव तकनीक, साइबर जागरूकता, आपदा के दौरान संचार प्रणाली, सर्पदंश प्रबंधन आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जायेगी।
अपने उदघाटन भाषण में श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट ने प्रतिभागियों से कहा कि पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप बढ़- चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लें तथा आपदा प्रबंधन एवं रेस्पांस के क्षेत्र में अपनी जानकारी को बढ़ाये जिससे कि आप आपदा में लोगों की मदद कर सकें।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ युथ अफेयर्स, भारत सरकार के सहयोग से तथा एनडीआरएफबल बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार बिहटा में चलाया जा रहा है।
Advertisement
Next Article