दुनियाभर में कोरोना से साढ़े छह लाख के करीब लोगों की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 61 लाख के पार
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 1.61 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि घातक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 647,000 से अधिक हो गई है।
09:55 AM Jul 27, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस का खौफ विश्व के लगभग हर देश में बरकरार है। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1.61 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि घातक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 647,000 से अधिक हो गई है।
Advertisement
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार की सुबह तक संक्रमण की कुल संख्या 16,199,796 हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 647,910 हो चुकी है।सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 4,233,764 मामलों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है और यहां अब तक 146,934 मौतें हो चुकी है। ब्राजील 2,419,091 संक्रमण और 87,004 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे ( 14,35,453) स्थान पर है और इसके बाद रूस (811,073), दक्षिण अफ्रीका (445,433), मेक्सिको (390,516), पेरू (375,961), चिली (345,790), ब्रिटेन (301,020), ईरान ( 291,172), पाकिस्तान (273,113), स्पेन (272,421), सऊदी अरब (266,941), इटली (246,118), कोलंबिया (240,795), तुर्की (226,100), बांग्लादेश (223,453) है।
इसके बाद फ्रांस (217,801), जर्मनी (206,667), अर्जेंटीना (162,526), कनाडा (115,787), इराक (110,032) और कतर (109,305) है। वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,837), मेक्सिको (43,680), इटली (35,107), भारत (32,771), फ्रांस (30,195), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,700) और रूस (13,249) हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख 35 हजार के पार, 33 हजार के करीब लोगों की मौत
Advertisement