Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में स्टार्टअप को प्राथमिकता देने की जरूरत: AAP नेता विक्रमजीत सिंह साहनी

पंजाब में लगभग 35 स्टार्टअप प्रतिनिधियों से मुलाकात की

01:59 AM Feb 18, 2025 IST | IANS

पंजाब में लगभग 35 स्टार्टअप प्रतिनिधियों से मुलाकात की

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब के लिए स्टार्टअप की महत्ता पर जोर दिया है। सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि पंजाब को स्टार्टअप के लिए बहुत अनुकूल माहौल बनाने की आवश्यकता होगी। आज हमने लगभग 35 स्टार्टअप प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सभी के साथ हम लोगों ने करीब 4 घंटे की बैठक की। बैठक के दौरान हमारे सामने कई मुद्दे आए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य जगहों पर पंजाबियों ने सफलता पाई है। पंजाब से खाली हाथ गए थे। लेकिन आज वहां पर उन्होंने मेहनत की और अरबपति हैं। मैं समझता हूं कि पंजाब में कोई कमी नहीं है। हमें यहां पर ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है, जो यहां स्टार्टअप को पनपने दे। इसे हासिल करने के लिए, हमें एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने की आवश्यकता है। हम हाथ पकड़कर और मार्गदर्शन देकर युवाओं की मदद करेंगे। मैं समझता हूं कि हमें यहां पर स्टार्टअप को प्राथमिकता देनी चाहिए और पंजाब सरकार ने भी कहा है कि स्टार्टअप को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

बता दें कि सोमवार को चंडीगढ़ में स्टार्टअप को लेकर इनोवेशन मिशन के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पंजाब के शीर्ष स्टार्टअप, उद्योग जगत के दिग्गज और सरकारी प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. साहनी ने स्टार्टअप को जीएसटी रिफंड जल्दी जारी करने, सरकारी निविदाओं में उन्हें खरीद को प्राथमिकता देने, उद्योग और थर्मल प्लांट के लिए धान की पराली आधारित जैव ईंधन को अनिवार्य बनाने की वकालत की।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं में उद्यमशीलता की अपार प्रतिभा है, हमारा मिशन उन्हें आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता के साथ सशक्त बनाना है ताकि वे अपने उद्यमों को वैश्विक स्तर पर बढ़ा सकें।

Advertisement
Advertisement
Next Article