यह विचार करने की जरूरत है कि आखिरकार देश किस दिशा में ले जाना है- ठाकरे
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी के अवसर पर छात्रावास में मांसाहार परोसने को लेकर विद्यार्थियों के दो गुटों में हुई झड़प के एक दिन बाद सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री व शिवसेना नेता आदित्यनाथ ठाकरे ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं।
06:59 PM Apr 11, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी के अवसर पर छात्रावास में मांसाहार परोसने को लेकर विद्यार्थियों के दो गुटों में हुई झड़प के एक दिन बाद सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री व शिवसेना नेता आदित्यनाथ ठाकरे ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं।मीडिया कर्मियों से यहां संवाद करते हुए राज्य के पर्यावरण मंत्री ठाकरे ने यह भी कहा कि यह विचार करने की जरूरत है कि आखिर देश किस दिशा में ले जाना है।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘यह सोचने की जरूरत है कि हमें देश को किस दिशा में ले जाना है। यह देख कर दुख होता है कि इस तरह की झड़प ऐसे मुद्दों पर होती है। ध्यान स्कूलों और कॉलेजों की शिक्षा और विद्यार्थियों पर होना चाहिए।’’ठाकरे ने कहा कि यह बेहतर होगा अगर लैंगिक समानता, मुंह की सफाई और मानसिक परामर्श पर ध्यान केंद्रित किया जाए।उल्लेखनीय है कि जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में विद्यार्थियों के दो गुट रामनवमी के दिन मांसाहार परोसने को लेकर भिड़ गए थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में छह विद्यार्थी घायल हुए हैं।वाम नियंत्रित जेएनयू छात्रसंघ और आरएसएस से सबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी (एबीवीपी) परिषद ने एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया है।वाम संगठन ने दावा किया है कि उसके 50 सदस्य घायल हुए हैं जबकि एबीवीपी का कहना है कि उसके 10-12 कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं।
Advertisement