Neem Karoli Baba हर मनोकामना करेंगे पूरी, घर बैठे लगाएं अर्जी
Neem Karoli Baba: मान्यता है कि जिन पर नीम करोली बाबा का आशीर्वाद मिलता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं…
सबसे पहले अपने घर में नीम करोली बाबा की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें
तस्वीर के सामने बैठकर सच्चे मन से बाबा का ध्यान करें
बाबा के सामने अपनी इच्छा को सच्चे मन से बताएं
नीम करोली बाबा के मंत्रों और चालीसा का नियमित पाठ करें
बाबा की मूर्ति या तस्वीर को धूप-दीप दिखाएं और फूल चढ़ाएं
माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी अर्जी बाबा तक पहुंचती हैं

इस मंत्र का उच्चारण करें “मैं हूँ बुद्धि मलीन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन। करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन”
मान्यता है कि जिन पर नीम करोली बाबा का आशीर्वाद मिलता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं

उत्तराखंड के नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम में बाबा नीम करोली का आश्रम है, जहां लोग अपनी अर्ज़ियां लेकर आते हैं

Join Channel