
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी मसाबा गुप्ता के शादी की कुछ फोटो इंटरनेट पर अपलोड की जिसके बाद नीना गुप्ता के चर्चे हर तरफ हो रहें हैं।

अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने काफी गुपचुप तरीके से बॉलीवुड अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के जन्मों-जन्म के बंधन में बंध गई हैं लेकिन मसाबा की शादी से ज्यादा चर्चा लोग उनकी मां की कर रहें हैं। बेटी के शादी में नीना गुप्ता अपने पति विवक मेहरा और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर रहें
विवियन रिचर्ड्स के साथ शादी में शामिल होने पहुंची।

नीना गुप्ता ने शादी के कुछ शानदार पल के फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए जिसमें वो अपने फैमिली के साथ थी। नीना ने लिखा की बेटी , नया बेटा, बेटे की मां, बेटे की बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति हैं। फोटो में नीना अपने परिवार के साथ काफी खुश दिखी।
आपको बता दें कि नई नवेली दुल्हन मसाबा और सत्यदीप पैपराजी को मिठाइयां देने के लिए एक साथ बाहर आए। इस दौरान नीना, विवियन और विवेक दोनो के साथ काफी खुश नजर आ रही थी। विवियन रिचर्ड्स अपनी बेटी और दामाद के साथ पोज देते हुई दिखाए दिए जिसके बाद ये सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हुए नज़र आए।

साथ ही एक और फोटो में मिश्रा की मां और बहन को भी देखा गया जिसमे वो पोज देते नजर आए | नीना गुप्ता की इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने पोस्ट पर कमेंट किया। जिसके बाद नीना गुप्ता के शादी में शामिल होने वाली फोटो की चर्चे हर तरफ हो रहें