देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Doha Diamond League: दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका, जो कि उनके आखिरी प्रयास में आया। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेच पहले नंबर पर रहे, जिन्होंने तीसरे अटैम्प्ट में 88.38 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका। आपको बता दें कि दोहा डायमंड लीग कतर के स्पोर्ट्स क्लब में हुआ। नीरज चोपड़ा ने पिछले सीजन दोहा में गोल्ड मेडल जीता था। भारत के अन्य जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना 10 एथलीट्स में 9वें स्थान पर रहे। किशोर ने अपने तीसरे अटैम्प्ट में 76.31 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका।Highlights:
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा था। उन्होंने दूसरे अटैम्प्ट में 84.93, तीसरे अटैम्प्ट में 86.24, चौथे अटैम्प्ट में 86.18, पांचवे अटैम्प्ट में 82.28 और आखिरी अटैम्प्ट में 88.36 मीटर का लम्बा थ्रो फेंका। वही गोल्ड मेडल जीतने वाले याकूब का पांचवां और छठा अटैम्प्ट फाउल रहा था उन्होंने पहले अटैम्प्ट में 85.87, दूसरे अटैम्प्ट में 86.93, तीसरे अटैम्प्ट में 88.38 और चौथे अटैम्प्ट में 84.04 मीटर लम्बा थ्रो फेंका। याकूब ने तीसरे अटैम्प्ट में बेस्ट थ्रो फेंका, जो नीरज के बेस्ट थ्रो से बेहतर साबित हुआ।
नीरज ने दोहा डायमंड लीग 2023 में जीता था गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने अपने 2023 सीजन की शुरुआत भी दोहा में की थी। पिछले साल इसी इवेंट में चोपड़ा ने 88.67 मीटर की दूरी के थ्रो के साथ गोल्ड हासिल किया था। वहीं दूसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेच रहे थे। उन्होंने महज 0.04 मीटर से टॉप रैंक हासिल नहीं कर पाई थे। हालांकि, वादलेज ने 2023 में यूजीन में आयोजित फाइनल में नीरज चोपड़ा को हराकर डायमंड लीग का ताज जीता था। वादलेच ने इस बार दोहा में भी नीरज को हराया।
डायमंड लीग क्या है
डायमंड लीग एथेलेटिक्स का एक टूर्नामेंट है, जिसमें एथलेटिक्स के 16 इवेंट होते हैं। यह हर साल दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है। डायमंड लीग एथलेटिक्स सीरीज हर साल मई से सितंबर तक आयोजित की जाती है और सीजन का समापन डायमंड लीग फाइनल के साथ होता है। आपको बता दें, इस लीग में टॉप-10 पोजिशन पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को डायमंड लीग फाइनल में जगह मिलती है। इसमें जीतने वाले खिलाड़ी को डायमंड लीग विजेता की टॉफी और कैश प्राइज मिलता है।