पाकिस्तान के स्कूलों और विश्वविद्यालयों की कई वेबसाइटों को हैक कर चुका है नीरज विश्नोई, पुलिस ने किया खुलासा
‘बुली बाई‘ ऐप केस के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को लेकर नए खुलासे हुए हैं। आरोपी ने कूबला है कि उसे 15 साल की उम्र से हैकिंग, वेबसाइटों को खराब करने और सीखने की आदत है।
08:27 PM Jan 08, 2022 IST | Desk Team
‘बुली बाई‘ ऐप केस के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को लेकर नए खुलासे हुए हैं। आरोपी ने कूबला है कि उसे 15 साल की उम्र से हैकिंग, वेबसाइटों को खराब करने और सीखने की आदत है। आईएफओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि उसने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के स्कूलों और विश्वविद्यालयों की विभिन्न वेबसाइटों को हैक करने का दावा किया है।
Advertisement
आरोपी नीरज बिश्नोई का झुकाव जापान की एनिमेशन के गेमिंग कैरेक्टर GIYU की ओर है। उसने GIYU शब्द का उपयोग करके कई ट्विटर हैंडल बनाए थे। उसने GIYU शब्द से अकाउंट बनाया था, जिसके माध्यम से उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उसे पकड़ने की चुनौती दी थी। बता दें कि बुल्ली बाई ऐप पर कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कर उन्हें नीलामी के लिए बताया गया था।
आरोपी के पिता ने कही ये बात
आरोपी के पिता दशरथ बिश्नोई ने कहा कि उनका बेटा एक बुद्धिमान छात्र है. वह ज्यादातर अकेले ही रहता है और अपने लैपटॉप के साथ चिपका रहता है। उन्होंने आगे कहा कि 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक पाने पर उसे असम सरकार की एक योजना के तहत लैपटॉप मिला था। लैपटॉप मिलने के बाद वह उसका आदी हो गया था. मार्च 2020 में पहले लॉकडाउन के दौरान तो उसने लगभग खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
नीरज (21) की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उसके पिता ने कहा कि असम पुलिस के अपने समकक्षों के साथ दिल्ली पुलिस के तीन जवान पांच जनवरी की रात करीब 11 बजे जोरहाट जिले के राजामैदान इलाके के दिगंबर चौक स्थित उनके घर पहुंचे और उनसे पूछताछ की। अगली सुबह वह उसे अपने साथ ले गए। बुल्ली बाई ऐप मामले में नीरज चौथा आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी हुई है।
उसके पिता एक पिकअप वैन के मालिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका बेटा क्या करता है उन्हें इसकी खबर नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब नीरज 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ता था, तो प्रिंसिपल ने कई बार उसका लैपटॉप जब्त कर लिया था. कई बार मुझे लैपटॉप लेने के लिए जाना पड़ा।
Advertisement