W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NEET UG Scam: दिल्ली में छात्रों ने शिक्षा मंत्रालय के पास किया प्रदर्शन, NEET में 'अनियमितताओं' की जांच की मांग की

05:34 PM Jun 10, 2024 IST | Abhishek Kumar
neet ug scam  दिल्ली में छात्रों ने शिक्षा मंत्रालय के पास किया प्रदर्शन  neet में  अनियमितताओं  की जांच की मांग की
Advertisement

NEET UG Scam: वामपंथी छात्र संघों के सदस्यों ने सोमवार को शिक्षा मंत्रालय के पास प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET) में हुई कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की। बता दें कि एक बयान में यह जानकारी दी गई।

Highlights
. दिल्ली में छात्रों ने शिक्षा मंत्रालय के पास किया प्रदर्शन
. NEET में 'अनियमितताओं' की जांच की मांग की
. वामपंथी छात्र संघों के सदस्यों ने प्रदर्शन किया

NEET UG Scam

दिल्ली में छात्रों(NEET UG Scam) ने शिक्षा मंत्रालय के पास किया प्रदर्शन, NEET में 'अनियमितताओं' की जांच की मांग की। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा में 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए अनुग्रह अंकों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समीति का गठन किया है।यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब आरोप लगे हैं कि ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अंक बढ़ा-चढ़ाकर दिये गए हैं जिसके कारण 67 अभ्यर्थियों को प्रथम स्थान मिला है।

NEET UG 2024 paper leaked? NTA denies allegations | Education News - The Indian Express

NEET UG Scam: प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष अविजीत घोष ने कहा, छात्र जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए  NEET परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं घोष ने कहा, हम मंत्रालय से मांग करते हैं कि प्रवेश परीक्षाओं की शुचिता की रक्षा के लिए वह अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित परीक्षा प्रणाली स्थापित करे। घोष ने एक बयान में कहा कि असंख्य छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है और मंत्रालय को इन गंभीर मुद्दों को हल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

Completely baseless' — NTA rejects NEET-UG question paper leak claims, says every paper 'accounted for' | Mint)

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×