Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लंदन के लिए रवाना हुई नीतू कपूर, आलिया से नहीं करेंगी मुलाकात!

हाल ही में नीतू कपूर हवाई अड्डे पर स्पाट की गई। नीतू लंदन के लिए रवाना हो रही थी। वहां मौजू पैपराजी ने नीतू से पूछा कि, ”मैम आप लंदन जा रही हैं बहू से मिलने?” तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं, मेरी बेटी वहां है।’ इसके बाद जब पैपराजी ने दोबारा उनसे पूछा कि, तो क्या आप बहूरानी से नहीं मिलेंगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो लंदन में शूटिंग पर गई हुई हैं।

12:02 PM Jul 06, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में नीतू कपूर हवाई अड्डे पर स्पाट की गई। नीतू लंदन के लिए रवाना हो रही थी। वहां मौजू पैपराजी ने नीतू से पूछा कि, ”मैम आप लंदन जा रही हैं बहू से मिलने?” तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं, मेरी बेटी वहां है।’ इसके बाद जब पैपराजी ने दोबारा उनसे पूछा कि, तो क्या आप बहूरानी से नहीं मिलेंगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो लंदन में शूटिंग पर गई हुई हैं।

एक्ट्रेस नीतू कपूर हाल ही
में बड़े पर्दे पर वापसी की। नीतू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म
जुग जुग जियोसे एक्टिंग की दुनिया में
फिर से कदम रखी है। फिल्म में नीतू के किरदार को हर तरफ से सराहना मिली। फिल्म में
नीतू के साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी थी। इसके अलावा नीतू एक डांस
रियालिटी शो में बतौर जज भी नजर आई। नीतू कपूर काम से ब्रेक लेकर एयरपोर्ट पर नजर
आई। जहां पैपराजी को दिए गए जवाब की वजह से नीतू चर्चे में हैं।

Advertisement

हाल ही में नीतू कपूर हवाई
अड्डे पर स्पाट की गई। नीतू लंदन के लिए रवाना हो रही थी। वहां मौजूद पैपराजी ने
नीतू से पूछा
कि, ”मैम आप लंदन जा रही हैं बहू से मिलने?”
तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं, मेरी बेटी वहां है।इसके बाद जब
पैपराजी ने दोबारा उनसे पूछा कि
, तो क्या आप
बहूरानी से नहीं मिलेंगी
? तो इसका जवाब
देते हुए उन्होंने कहा कि
, वो लंदन में
शूटिंग पर गई हुई हैं। इसके बाद पैपराजी ने उनसे आते वक्त मिठाई भी लाने के लिए
कहा
, जिस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा
कर चली गईं।

आपको बता दें कि
इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर
शेयर किया है। शेयर करते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो
देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हे कि नीतू का आलिया से ना मिलना आपसी
मनमुटाव तो कारण नहीं
..?

खैर, आपको बता
दें कि आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में अपनी हालीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग
कर रही है तो वहीं, रिद्धिमा लंदन में छुट्टियां मना रही है। 27 जून को आलिया ने
इंस्टाग्राम से अपनी प्रेगनेंसी की खबर साझा की थी। जिस वजह से लोग ये कयास लगा
रहे थे नीतू लंदन उनसे मिलने जा रही है।

Advertisement
Next Article