Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rishi Kapoor के निधन के बाद डिप्रेशन का शिकार हुईं थी Neetu Singh, कहा- मैं कांप जाया करती थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर अपना कमबैक कर चुकी हैं. वे पिछले कुछ समय में बड़े बजट की फिल्मों में नजर आई हैं और ऐड शूट्स भी किए हैं. इसके पहले वे साल 2013 में बेशर्म फिल्म में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने कमबैक और स्ट्रगल्स के बारे में बात की है.

05:55 AM Oct 20, 2024 IST | Anjali Dahiya

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर अपना कमबैक कर चुकी हैं. वे पिछले कुछ समय में बड़े बजट की फिल्मों में नजर आई हैं और ऐड शूट्स भी किए हैं. इसके पहले वे साल 2013 में बेशर्म फिल्म में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने कमबैक और स्ट्रगल्स के बारे में बात की है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान की हमेशा से एहमियत रही है. आज इस फैमिली के कई बड़े नाम इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन दुनियाभर में इस परिवार में जन्में कलाकारों की पॉपुलैरिटी है. कुछ साल पहले ही राज कपूर के बेटे और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद पूरा कपूर खानदान टूट गया. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू पर भी उनके निधन का बुरा असर पड़ा और वे कई मौकों पर भावुक नजर आईं. इसके बाद उन्होंने अपना बॉलीवुड कमबैक भी किया. एक्ट्रेस ने बताया है कि उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था और इतने लंबे वक्त के बाद उनके लिए कमबैक का ये संघर्ष कैसा रहा.

क्यों कमबैक नहीं करना चाहती थीं नीतू कपूर?

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के रहते हुए फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया. दोनों पिछले 2 दशक में 1-2 फिल्मों में साथ दिखे. लेकिन इसके अलावा वे साल 1983 में जाने जान फिल्म के बाद से किसी भी मूवी का हिस्सा नहीं रहीं और लाइमलाइट से पूरी तरह से दूरी बना ली. लेकिन ऋषि कपूर के निधन के 2 साल बाद ही नीतू ने अपना कमबैक किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वे ये कमबैक नहीं करना चाहती थीं. इसके पीछे कि वजह ये थी कि उन्हें डर था कि कहीं वे ट्रोल ना हो जाएं. ट्रोल होने के डर से वे फिर से कैमरा फेस करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं.

Advertisement

ऐसे हुआ एक दशक बाद नीतू कपूर का कमबैक

लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू भी एकदम अकेली पड़ गई थीं और हताश थीं. ऐसे में एक्ट्रेस को उनके दोनों बच्चों ने सपोर्ट किया और उन्हें फिल्मों में वापसी करने की सलाह दी. नीतू ने एक कार्यक्रम में अपनी बेटी रिद्धिमा से इस बारे में बात करते हुए कहा था- जब पापा (ऋषि कपूर) का निधन हो गया मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. तुम्हें पता है कि ट्रोल्स किस तरह की बातें करते हैं. लेकिन तुमने और रणबीर ने मुझे पुश किया. इसके बाद मैंने एक शो किया और एक ऐड भी किया. ये मेरे लिए इतना आसान नहीं था. मैं कैमरा फेस करने से पहले कांपती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब मुझे लगता है कि अगर मैं घर पर रहूंगी तो पागल हो जाऊंगी.

इन प्रोजेक्ट्स में किया काम

नीतू कपूर ने 8 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना पसंद कर दिया था. उन्होंने साल 1966 में सूरज फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने दो कलियां, यादों की बारात, खेल खेल में, दीवार, कभी कभी, महा चोर, परवरिश, हीरालाल पन्नालाल, दो दुनी चार और बेशरम जैसी फिल्म में काम किया. लेकिन 2013 में उन्होंने बेशरम फिल्म के बाद कोई फिल्म नहीं की. अब 2022 में जुग जुग जियो फिल्म से वे कमबैक कर चुकी हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे लेटर्स टू मिस्टर खन्ना में नजर आएंगी.

Advertisement
Next Article