Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Neha Bhasin ने खोली Nancy Tyagi के Cannes लुक की पोल, यहां से 25000 में खरीदी ड्रेस! दिखाए सबूत

कान्स लुक की पोल खोली, नेहा भसीन ने दिखाए सबूत

11:33 AM May 20, 2025 IST | Anjali Dahiya

कान्स लुक की पोल खोली, नेहा भसीन ने दिखाए सबूत

कान्स 2025 में नैंसी त्यागी के लुक पर नेहा भसीन ने खुलासा किया कि नैंसी की ड्रेस उनकी खुद की नहीं थी बल्कि बांद्रा के एक बुटीक से खरीदी गई थी। नेहा ने इंस्टाग्राम पर नैंसी की ड्रेस को अपनी पुरानी ड्रेस से मिलती-जुलती बताया, जिससे नैंसी के फैंस को झटका लगा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में रेड कार्पेट पर अब तक कई भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपने अलग अंदाज से जलवा बिखेरा। लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार भी कानपुर की नैंसी त्यागी ने अपने लुक से सबको हैरान किया। नैंसी ने पहले दिन गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना और अपने लुक से सबको चौंकाया। वहीं, दूसरे दिन नैंसी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनी और रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी। लेकिन, अब नैंसी त्यागी के इस लुक को लेकर फेमस सिंगर नेहा भसीन ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने नैंसी के फैंस को निराश कर दिया है।

नैंसी त्यागी ने कॉपी किया नेहा भसीन का लुक ?

सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने दावा किया है कि इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी कान्स में पहने गए अपने जिस आउटफिट को अपना डिजाइन और खुद से सिला हुआ बता रही हैं असल में वो कॉपी है. 18 मई को, नेहा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि रेड कार्पेट पर पहनी गई नैन्सी की कोर्सेट, महीनों पहले नेहा द्वारा पहनी गई कोर्सेट से काफी मिलती-जुलती थी. नेहा ने लिखा, ‘यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म. बस सोच रही थी.’ नेहा ने बाद में एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘सेम सेम’, साथ ही उसी आउटफिट में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।

Advertisement

नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी के कान्स लुक की खोली पोल

मामला तब और बढ़ गया जब यह बात सामने आई कि नैन्सी ने अपनी कान्स की ड्रेस खुद नहीं सिली थी. बता दें कि नैन्सी ने इंस्टा पर एक पोस्ट में दावा किया था कि उन्होंने अपनी कान्स की ड्रेस अपने हाथों से बनाई हैं. लेकिन बांद्रा में एक बुटीक की मालिक सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि नैन्सी ने कान्स जाने से पहले 25,000 रुपये में कोर्सेट ड्रेस खरीदी थी. सुरभि ने क्लियर किया, ‘उसने इसे अलग दिखाने के लिए एक केप जोड़ा होगा, लेकिन मेन ड्रेस निश्चित रूप से हमारी है. कोई बार्टर या कोलैबोरेशन नहीं था, उसने इसे खरीदा है, इसलिए वह इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती है. लेकिन यह हमारा डिज़ाइन है.’

मां को डेडिकेट किया था लुक

बता दें, नैन्सी त्यागी DIY ड्रेस बनाने और पहनने के लिए फेमस हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कान्स लुक को लेकर एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन पोस्ट किया था। इसी के साथ उन्होंने Brut के साथ बातचीत में भी इस ड्रेस को यह कहते हुए अपनी मां को डेडिकेट किया कि ये उनकी मां का फेवरेट कलर है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसे बनाने में उन्हें 25 दिन का समय लगा था। जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही थी, लेकिन अब नेहा भसीन के दावे के बाद इंफ्लूएंसर के फैन निराश हो गए हैं।

Advertisement
Next Article