नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी को ब्रेस्टफीड करते हुए तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट !
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्ख़ियों में है और हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी को ब्रेस्टफीड करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो खूब चर्चा में है।
02:56 PM Aug 04, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्ख़ियों में है और हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी को ब्रेस्टफीड करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो खूब चर्चा में है। फैंस ने नेहा की जबरदस्त तरीफ की है और नेहा का उत्साह बढ़ाया है।
Advertisement
नेहा ने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर मानसिकता बदलने की पहल शुरू करने के लिए इस तस्वीर को शेयर किया है और साथ ही अपने एक एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। यूजर्स नेहा के इस साहसिक स्टेप की सराहना करे रहे है।
नेहा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा , ‘इस रोलरकोस्टर परयात्रा करते हुए मुझे 8 महीने हो चुके हैं और हमारी बेटी हमारे जीवन में कितनी खुशियां लेकर आई है इसे बयां करने का इससे शानदार मौका नहीं हो सकता। मां बनना आसान नहीं है… रात को नींद लेना आसान नहीं है , खुद को फूड सोर्स जैसा महसूस करना … ये सब एक माँ बनने के खूबसूरत पैकेज का हिस्सा हैं। यह काफी शानदार है कि कैसे मां का दिमाग एक ही समय में इतनी सारी चीजें सोचता है और उसे पूरा भी कर लेता है”।
नेहा ने आगे लिखा , ” ये सब चीजें ऑटोपायलट मोड़ की तरह काम करती है जिसे पता है कि बच्चे के सिर को कैसे ठीक तरह से रखना है, कब उसका पेट भर गया है और इस सब के बीच आप बच्चे को डकार दिलाने वाली एक्सपर्ट भी बन जाती हैं’।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और रिऐल्टी शो होस्ट नेहा ने बताया , ” अपनी बेटी को दूध पिलाने के लिए टॉइलट में जाना पड़ा था। पिछले 6 महीनों से मैं अपनी बेटी मेहर को दूध पिला रही हूं और अभी भी पिलाती हूं। इस अनुभव ने मुझे अपने पास मौजूद सपॉर्ट सिस्टम की इज्जत करना सिखाया, साथ ही में यह न हो तो उस समय जो मुश्किल होती है उसका भी अनुभव करवाया।
नेहा ने एक अनुभव शेयर करते हुए लिखा , ” एक बार प्लेन में ट्रैवल करने के दौरान मुझे मेहर को दूध पिलाने के लिए उसे वॉशरूम में ले जाना पड़ा था और बाहर आने पर मुझे अधिक देर तक वाशरूम इस्तेमाल करने के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी थी।
नेहा ने लिखा , ” मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए इस जर्नी को आसान बनाया है, लेकिन यह भी सच है कि मैं अकेली नहीं हूं जिसे लगता है कि हमें ब्रेस्टफीडिंग और ब्रेस्ट पंप को लेकर मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। मैं अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित करती हूं जो मां है, कि वह भी अपनी कहानी शेयर करें, जिसे मैं भी अपने पेज से शेयर करूंगी।’
Advertisement