Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नेहा कक्कड़ ने करवाया पहला टैटू, पत्नी के हाथ पर अपना नाम देख क्या था रोहनप्रीत सिंह का रिएक्शन?

म्यूजिक इंडस्ट्री के अगर सबसे क्यूट कपल की बात आती है तो सबकी जुबान पर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का नाम आ जाता है। ऐसे में एक बार फिर नेहा ने अपने हबी के लिए दर्द सहकर कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद रोहन भी इमोशनल हो गए।

01:56 PM Jul 27, 2022 IST | Desk Team

म्यूजिक इंडस्ट्री के अगर सबसे क्यूट कपल की बात आती है तो सबकी जुबान पर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का नाम आ जाता है। ऐसे में एक बार फिर नेहा ने अपने हबी के लिए दर्द सहकर कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद रोहन भी इमोशनल हो गए।

म्यूजिक इंडस्ट्री के अगर सबसे क्यूट कपल की बात आती है तो सबकी जुबान पर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का नाम आ जाता है। ये दोनों साथ में जितने प्यारे दीखते है उतनी ही प्यारी है इनकी केमिस्ट्री। कोई भी मौका मिले ये कपल अपने प्यार का इज़हार करने का मौका नहीं छोड़ता। ऐसे में एक बार फिर नेहा ने अपने हबी के लिए दर्द सहकर कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद रोहन भी इमोशनल हो गए। 
Advertisement
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने पहले प्यार के लिए अपना पहला टैटू बनवाया है। सिंगर ने अब अपने हाथ पर रोहन लिखवा लिया और अपनी पति रोहनप्रीत को सरप्राइज दे दिया। इमोशनल रोहनप्रीत ने भी नेहा को दुनिया की बेस्ट वाइफ बताया है। नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टैटू बनवाती हुई नजर आ रही हैं। 
नेहा ने पहली बार टैटू बनवाया। बनवाने के दौरान सिंगर चिल्लाते हुए कहती कह रही हैं ‘आई लव यू रोहू’। इस वीडियो में आगे दिख रहा है कि नेहा को रिसीव करने रोहनप्रीत पहुंचे तो नेहा ने अपने हाथ पर रोहनप्रीत के नाम का टैटू दिखा उन्हें सरप्राइज कर दिया। आखिर में रोहन इमोशनल होकर नेहा से कहते है ‘अब तो नहीं जायेगा मेरे से इतना ज़्यादा दूर’।

बता दे, रोहनप्रीत ने अपनी बीवी के इस प्यार भरे अंदाज पर लिखा ‘तू सबसे बेस्ट वाइफ है..इस सारी दुनिया च तेरा वारगा कोई हो ही नी सकदा। आई लव यू मोस्ट।’ अब नेहा के इस प्यार भरे अंदाज पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि रोहनप्रीत ने वैलेंनटाइन डे पर नेहा कक्कड़ के नाम का टैटू अपने हाथ में बनवाकर उन्हें सरप्राइज दिया था। अब नेहा ने उन्हें सरप्राइज दे दिया है। वही ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
Advertisement
Next Article