W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss के घर में मचा बवाल, Nehal और Baseer के बीच हुई धक्का-मुक्की!

03:20 PM Sep 29, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss के घर में मचा बवाल  nehal और baseer के बीच हुई धक्का मुक्की
Advertisement

Nehal Chudasama: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होते ही घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। वहीं इस बार विवाद की वजह बने दो पॉपुलर कंटेस्टेंट नेहल और बसीर अली है। दोनों के बीच पहले तो तीखी बहस देखने को मिली और फिर मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। शो के लेटेस्ट प्रोमो ने इस झगड़े की झलक दिखाकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

हलवे को लेकर मचा बवाल

शो में पहले के सीजन में भी देखा गया है कि अक्सर खाने-पीने की चीजें को लेकर घर में बड़े-बड़े झड़गे देखने को मिलते है। किचन ड्यूटी और राशन को लेकर बहस बिग बॉस हाउस की पुरानी परंपरा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जानकारी के मुताबिक, हलवे को लेकर शुरू हुई बहस ने हालात को बेकाबू बना दिया।

Nehal Chudasama

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया बसीर अली (Baseer Ali) अपने लिए हलवे की एक कटोरी निकालकर फ्रिज में रख देते हैं। तभी नेहल (Nehal Chudasama) और कुनिका की नज़र उस पर पड़ती है। दोनों हलवे की क्वांटिटी देखकर चौंक जाती हैं। नेहल तुरंत घर की कैप्टन फरहाना से शिकायत करते हुए कहती हैं कि जितना हलवा तान्या के लिए रखा गया है, उतना ही हिस्सा बसीर ने अपने लिए अलग कर लिया है।

बसीर-नेहल की हुई लड़ाई

नेहल (Nehal Chudasama) की यह बात सुनते ही बसीर का पारा चढ़ जाता है। प्रोमो में वह कहते दिखते हैं “मैं निकालकर अभी देता हूं, इतना क्या मर रही है। इसमें इतना बड़ा मसला क्या है?” इस पर नेहल को बसीर का लहजा नागवार गुजरता है। वो पलटकर जवाब देती हैं “क्या मतलब है तुम्हारा कि मर रही है? तू मर!” नेहल के गे जवाब के बाद बसीर भी आगबबूला हो जाते हैं और चिल्लाकर कहते हैं “बकवास मत कर, चुप कर।” इसके बाद नेहल दोबारा बसीर पर बरस पड़ती हैं और उन्हें “चोर” तक कह देती हैं। दोनों ही अपना आपा खो देते हैं और गुस्से में दोनों एक-दूसरे भिड़ने लगते है।

Baseer Ali

सिचुएशन तब और बिगड़ जाती है जब नेहल और बसीर के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ जाती है। दोनों के बीच का झगड़ा देख बाकी कंटेस्टेंट्स को दोनों को अगल करने के लिए आना पड़ता है ताकि झगड़ा और आगे न बढ़े।

फैंस हुए हैरान

नेहल (Nehal Chudasama) और बसीर (Baseer Ali) की इस तीखी तकरार ने बिग बॉस 19 के दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोग नेहल की तरफदारी कर रहे हैं तो कुछ बसीर को सही बता रहे हैं। फैंस अब बेसब्री से पूरे एपिसोड के ऑन-एयर होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे जान सकें कि झगड़ा आखिर किस मोड़ पर खत्म हुआ। चर्चा यह भी है कि जब से नेहल सीक्रेट रूम से वापस आई हैं, तभी से वह बसीर को लगातार टारगेट कर रही हैं।

रिएलिटी शो के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह विवाद आने वाले दिनों में और बड़ा हो सकता है। खाने-पीने की चीजें बिग बॉस हाउस में अक्सर स्ट्रैटर्जी का हिस्सा बनती हैं। इस बार भी हलवे जैसी छोटी-सी चीज पर शुरू हुआ झगड़ा आने वाले एपिसोड्स में रिश्तों और ग्रुप्स को बदल सकता है।

दर्शकों के लिए बड़ा सवाल

बसीर (Baseer Ali) और नेहल (Nehal Chudasama) के बीच की यह हाईवोल्टेज लड़ाई इस सीज़न का एक बड़ा हाइलाइट बन गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शो के मेकर्स इस झगड़े को लेकर क्या कदम उठाते हैं क्या किसी को सज़ा मिलेगी या बिग बॉस दोनों को कड़ी चेतावनी देकर मामला शांत करेंगे।

ये भी पढ़ें: “मुझे धमकी भरे फ़ोन आते थे…” 2003 में Salman से पंगा लेना Vivek Oberoi को पड़ा था भारी, एक्टर का छलका दर्द

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×