बेंगलुरु के मेंटर बन सकते हैं नेहरा
NULL
02:45 PM Dec 11, 2017 IST | Desk Team
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के मेंटर बन सकते हैं। नेहरा या बेंगलुरु टीम के किसी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया में जारी रिपोर्टों के अनुसार नेहरा ने इस बारे में अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों को इस बारे में बताया है और जहीर खान की शादी की पार्टी में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई थी।
नेहरा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में हुए ट्वंटी-20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कहा था कि अब वह अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे। पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा अब भारत-श्रीलंका सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
Advertisement
Advertisement