For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पड़ोस में बैठे इस देश ने Israel के साथ कर दिया बड़ा खेला, फिलिस्तीन पर दे दिया बड़ा झटका

04:20 PM Jul 25, 2025 IST | Amit Kumar
पड़ोस में बैठे इस देश ने israel के साथ कर दिया बड़ा खेला  फिलिस्तीन पर दे दिया बड़ा झटका
Israel

Saudi Arabia ने एक बड़ा कूटनीतिक कदम उठाकर Israel के साथ बड़ा खेला कर दिया है. Saudi Arabia ने Israel के पड़ोस में स्थित फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दरअसल, फ्रांस द्वारा फिलिस्तीन को अलग देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की गई, जिसका अब सऊदी अरब ने भी समर्थन किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलिस्तीन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हुसैन अल शेख ने इस पहल के लिए Saudi Arabia को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि सऊदी ने "दो राष्ट्र समाधान" यानी Two-State Solution को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया, जिससे फ्रांस को यह फैसला लेने में मजबूती मिली।

बदले की कार्रवाई पर फिर मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में इजरायल... नेतन्याहू ने तीन दुश्मनों के गिनाए नाम - Netanyahu says Israel ready for every scenario says fight ...

सऊदी क्राउन प्रिंस ने निभाई अहम भूमिका

सऊदी क्राउन प्रिंस को 'स्पोर्ट्सवाशिंग' लेबल से कोई परेशानी नहीं: 'इसे जो चाहें कहें'

बताया जा रहा है कि Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया था। उन्होंने उन्हें विस्तार से समझाया कि फिलिस्तीन को मान्यता देने से मिडिल ईस्ट में लंबे समय से जारी संघर्ष को रोका जा सकता है।

इसके अलावा, जून 2025 में सऊदी ने इस विषय पर एक अभियान भी चलाया था। सऊदी की मांग है कि 1967 की सीमाओं के आधार पर ही Israel-फिलिस्तीन विवाद का समाधान हो और पूर्वी येरुशलम को फिलिस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता दी जाए। यह इलाका इस समय इजराइल के कब्जे में है।

दो राष्ट्र सिद्धांत के लिए वैश्विक सम्मेलन

Saudi Arabia  इस समय दो राष्ट्र सिद्धांत को लेकर होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी महीने के अंत में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इस विषय पर एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में Saudi Arabia की योजना ब्रिटेन जैसे अन्य प्रभावशाली देशों को भी फिलिस्तीन की मान्यता के लिए राजी करने की है।

यह भी देखें-इस शिव मंदिर को लेकर आपस में भिड़े Thailand-Cambodia! Border पर 6 जगह गोलीबारी हुई शुरू

Israel के लिए क्यों है यह चिंता की बात?

फ्रांस द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता देने का असर सीधे Israel पर पड़ता है। इसके दो मुख्य कारण हैं:

फिलिस्तीन का स्वतंत्र देश बनना:  फिलहाल फिलिस्तीन के पास आधिकारिक रूप से अपनी सेना नहीं है, लेकिन एक बार उसे देश का दर्जा मिलने पर वह सेना बना सकेगा। इससे इजराइल की सुरक्षा चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

बफर जोन का फिर से दावा:  इजराइल ने गाजा और वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों को सुरक्षा कारणों से बफर जोन घोषित कर दिया है। फिलिस्तीन को मान्यता मिलने पर ये क्षेत्र उसके अधिकार में आ सकते हैं।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुसार, इससे ईरान को इस क्षेत्र में दोबारा प्रभाव जमाने का मौका मिल सकता है, जिससे Israel में आतंकवाद का खतरा बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-Syria के होंगे चार टुकड़े! israel के इस नए प्लान से मिडिल ईस्ट में बढ़ी हलचल

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×