Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

न इनकी दोस्ती अच्छी, न इनकी दुश्मनी अच्छी

03:45 AM Aug 28, 2025 IST | Chander Mohan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह के अंत में चीन यात्रा से पहले चीन बहुत मीठी-मीठी प्यार भरी बातें कर रहा है। भारत और चीन के बीच रिश्ते कायम होने की 75वीं वर्षगांठ पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दोनों देशों की ‘पार्टनरशिप’ की बात कही है और दोनों के हितों को“ड्रैगन- हाथी टैंगो (संयुक्त नाच) कहा है। ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए अनुचित टैरिफ के बाद शी जिनपिंग ने भारत के साथ रिश्तों को अहम बताते हुए उन्हें और मजबूत करने पर ज़ोर दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही की भारत यात्रा के दौरान कहा है कि “भारत और चीन को प्रतिद्वंद्वी की तरह नहीं साझेदार की तरह देखा जाना चाहिए”। उन्होंने हमारे विदेश मंत्री जयशंकर से कहा है कि “मतभेद विवाद नहीं बनने चाहिए”। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाईम्स जो सदा भारत का विरोधी रहा है और यहां तक कह चुका है कि भारत उनके बराबर देश नहीं है, ने प्रधानमंत्री की यात्रा पर टिप्पणी की है कि “इसकी उत्सुकता से इंतज़ार है... अगर दूसरा पक्ष दुश्मन बन जाए तो न चीन का न ही भारत का इसमें हित होगा”।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया बहुत सावधानीपूर्वक है क्योंकि मसला केवल ‘मतभेद’ का ही नहीं। चीन अतीत में दुश्मनी निभाता रहा है जिसकी एक झलक हम आॅपरेशन सिंदूर के दौरान भी देख कर हटे हैं। जार्ज फर्नांडीज ने रक्षा मंत्री रहते चीन को दुश्मन नम्बर1 कहा था। 2021 में चीफ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने चीन को ‘सबसे बड़ा दुश्मन’ कहा था। वांग यी को जयशंकर ने बता दिया था कि, “भारत और चीन के बीच रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर चुका है”। उन्होंने दोनों देशों के बीच, “परस्पर आदर”, परस्पर संवेदनशीलता और परस्पर हितों” का मंत्र दिया है। अर्थात भारत सरकार चीन के साथ सुधर रहे रिश्तों पर गद्गद् नहीं हो रही। फूंक-फूंक कर कदम उठाए जा रहे हैं। यह तो अमेरिका के राष्ट्रपति की मूर्खता है कि दोनों देश नजदीक आ रहे हैं, नहीं तो चीन भारत को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा था। तनाव के कारण कई हैं:-
1. हाल ही के आॅपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन के बीच जो मिलीभगत देखने को मिली वह पहली लड़ाइयों में देखने को नहीं मिली थी। पाकिस्तान सामने आकर लड़ रहा था तो चीन पीछे रह कर। विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने लिखा है, “चीन इस टकराव में तीसरा अनदेखा पक्ष था”। आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ले. जनरल राहुल आर. सिंह ने कहा है कि आॅपरेशन सिंदूर के दौरान, “चीन भी एक बैरी था जिससे हम लड़ रहे थे”। चीन ने रेडार और सैटेलाइट से प्राप्त जानकारी पाकिस्तान को उपलब्ध करवाई थी। चीन ने पाकिस्तान को न केवल J-10C विमान, PL-15 एयर टू एयर मिसाइल और ड्रोन ही दिए, बल्कि हमारी सैनिक गतिविधियों के बारे सूचना भी देते रहा। चीन में हमारे पूर्व राजदूत अशोक के. कांथा, जिनका कहना है कि हमें चीन के साथ सामान्य रिश्ते करने में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए, ने भी कहा है कि पहलगाम हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान को न केवल कूटनीतिक समर्थन दिया बल्कि “लड़ाई के मैदान में अभूतपूर्व स्तर की साझेदारी नजर आई”।
2. चीन सीमा विवाद को हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। अब फिर कोई 'एक्सपर्ट कमेटी’ का गठन किया गया है जो मामले को देखेगी। यह बाबुओं का पुराना करतब है कि जब किसी समस्या का कोई हल न करना हो तो कमेटी में डाल देते हैं। 2017 का डोकलाम टकराव और 2020 में पूर्व लद्दाख में गलवान में टकराव भारत को रक्षात्मक करने और हमारे उभार को रोकने के लिए किए गए। पूर्व कोर कमांडर ले. जनरल सईद अटा हसनैन का कहना है कि चीन का मकसद, “भारत की गति को रोकना, उसके आत्मविश्वास को कम करना और उसकी सेना को ऊंची सीमा पर गतिरोध में उलझाए रखना था”। चाहे भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने से पीछे हट गई हैं, पर 50000 से 60000 सैनिक अभी भी वहां तैनात है क्योंकि चीन अप्रैल 2020 वाली स्थिति पर वापिस लौटने के तैयार नहीं। चीन हमें सदा असुरक्षित रखना चाहता है। अरुणाचल प्रदेश जिसे वह ‘दक्षिण तिब्बत’ कहते हैं, पर दावा भी इसी नीति का परिणाम है। बार-बार चीनी नाम देकर वह हमें उत्तेजित करता रहता है। लगभग दो दर्जन बैठकों के बाद भी सीमा विवाद का कोई हल नहीं निकला, क्योंकि चीन की दिलचस्पी नहीं है।
3. नवीनतम उत्तेजना हमारी सीमा से 30 किलोमीटर की दूरी पर चीन द्वारा दुनिया का सबसे विशाल डैम बनाना है। यह डैम वर्तमान किसी डैम से तीन गुना बड़ा होग। यहां से ब्रह्मपुत्र नदी भारत में दाखिल होती है। इसके हमारे लिए बहुत गम्भीर नतीजे निकल सकते हैं क्योंकि जहां निर्माण होना है वह बहुत अस्थिर जगह है और भूचाल की बहुत सम्भावना रहती है। बरसात में बाढ़ की सम्भावना भी बनी रहती है। अगर कभी चीन शरारत करना चाहे तो भारी मात्रा में पानी छोड़ कर नीचे के क्षेत्र को तबाह कर सकता है। भारत इसके निर्माण से प्रभावित होगा, पर हम से कोई बात नहीं की गई। एक प्रकार से हमें और बंगलादेश को बता दिया गया है कि आपके गले पर हमारा अंगूठा होगा। दोनों के बीच नदी पानी को लेकर संवाद का प्रावधान है, पर 2023 के बाद कोई बैठक नहीं हुई। अब जबकि चीन से कई स्तर की वार्ता शुरू हो चुकी है आशा है कि ब्रह्मपुत्र, जिसे चीन ‘यारलंग जगबो’ कहता है, पर प्रस्तावित महा डैम पर भी बात होगी और हमारी चिन्ता से उन्हें अवगत करवाया जाएगा।
4. दबाव बढ़ाने के लिए चीन लगातार आर्थिक हथियार का इस्तेमाल कर रहा है। रेयर अर्थ (दुर्लभ खनिज) जो इलैक्ट्रिक व्हीकल और स्मार्टफ़ोन जैसे उच्च इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, का भारत को निर्यात रोक दिया गया था। विशेष फर्टिलाइजर और सुरंग खोदने वाली मशीनों का भी निर्यात रोक दिया गया था। इलैक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली चीनी कम्पनियों से कहा गया है कि वह भारत को टेक्नॉलजी ट्रांसफर न करें। यह मामला विदेशी मंत्री ने चीन के विदेश मंत्री के साथ उठाया था और अब शायद इनकी उपलब्धता शुरू हो जाए, पर इससे चीन की मंशा तो स्पष्ट हो जाती है कि वह हमें असुरक्षित और कमजोर रखना चाहता है। वह जानता है कि एशिया में कोई देश अगर उनका मुक़ाबला कर सकता है तो वह भारत ही है। जापान जैसे देश पीछे हट गए हैं। चीन के साथ व्यापार में संतुलन पूरी तरह उनकी तरफ झुका हुआ है। हम अपने निर्यात से 100 अरब डालर का अधिक आयात वहां से कर रहे हैं। भारत सरकार के प्रयास के बावजूद यह घाटा कम नहीं हो रहा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा हो रही है। यह भारत के प्रधानमंत्री की सात साल के बाद चीन की यात्रा होगी। अक्तूबर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच रूस में कज़ान में मुलाक़ात के बाद रिश्ते बेहतर होने शुरू हुए थे, पर बीच में आॅपरेशन सिंदूर आ गया जिस दौरान चीन ने हमारे विरुद्ध आक्रामक रवैया अपनाया था। इसके बावजूद मोदी चीन जा रहे हैं क्योंकि डाेनाल्ड ट्रम्प के रवैये के बाद फिर रिश्तों ने करवट ली है। चीन समझता है कि अमेरिका की मूर्खता के बाद मौक़ा है कि भारत को उनसे दूर किया जाए। सीएनएन ने भी टिप्पणी की है कि, “डाेनाल्ड ट्रम्प के नवीनतम टैरिफ युद्ध से वह होता नजर आता है जिसके बारे सोचा भी नहीं जा सकता था...भारत और चीन को सतर्क आलिंगन की तरफ धकेला जा रहा है”। पर चीन का रवैया अस्पष्ट है। वह भारत को कुछ शांत तो करना चाहता है, पर जो मुद्दे हमें परेशान करतें हैं उन पर कोई रियायत देने को तैयार नहीं। चीन सीमा विवाद स्थाई तौर पर हल करने में रुचि नहीं रखता न ही वह पाकिस्तान की मदद ही बंद करेगा। उद्देश्य केवल अपनी शर्तों पर सीमा विवाद तय करना ही नहीं, उस विवाद के द्वारा वह भारत पर डंडा भी रखना चाहता है।
चाहे आजकल वह अच्छी बातें कर रहे हैं, पर इतिहास बताता है कि चीन कभी भी पलट सकता है। दोनों एशियाई महाशक्तियों के बीच अविश्वास वैसे का वैसा है। दोनों के बीच ताकत में जो बड़ा फ़ासला है उसे कम करना है। चीन के अहंकार का यह ही मुख्य कारण है। इसके लिए हमें आर्थिक सुधार करने हैं, सैनिक क्षमता बढ़ानी है और दोनों देशों के बीच जो टैक्नाेलॉजी का फ़ासला है उसे पाटना है।
आर्थिक निर्भरता कम करनी है। जैसे एम्बेसेडर कांथा ने भी लिखा है, “यह प्रभाव कि भारत चीन की तरफ बाहरी दबाव के कारण बढ़ रहा को रद्द करने की ज़रूरत है क्योंकि चीन के साथ कमजोरी की स्थिति, सही या कथित, से बात करना कभी भी ठीक नहीं रहता”। इसलिए इस बदलाव से बहुत आशा नहीं करनी चाहिए। चीन के साथ अधिक से अधिक झगड़े को सम्भाला जा सकता है, स्थाई शान्ति एक भ्रम है। कई दशकों तक भारत के लिए यह चुनौती होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article