Nepal Bus Accident: नेपाल में भारतीय पर्यटक बस के नदी में गिरने से 14 लोगों की मौत, 16 घायल
Nepal Bus Accident: मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के शुक्रवार को राजमार्ग से पलट कर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में गिर गई जिससे कम के कम 14 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Highlights
- मार्सयांगडी नदी में गिरी भारतीय पर्यटक बस
- घटना में 14 लोगों की मौत, 16 घायल
- बस में 40 से ज्यादा लोग सवार
पोखरा से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी
मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के शुक्रवार को राजमार्ग से पलट कर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि यह बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से थी और पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई। उन्होंने बताया कि बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस में लगभग 43 भारतीय सवार थे। यह बस आज मार्सयांगडी नदी में गिर गई।’’ दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में लगे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। एपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र थापा के अनुसार दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 16 घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
An Indian tourist bus travelling from Pokhara to Kathmandu with around 43 Indians fell 150 meter into Marshyandi River today.@IndiaInNepal is coordinating with local authorities undertaking Relief & Rescue.
👉Emergency relief number of Embassy: +977-9851107021
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) August 23, 2024
बचाव अभियान में पहुंचे 17 हेलीकॉप्टर
जानकारी के मुताबिक नेपाल की सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए एक मेडिकल टीम के साथ तनहुन जिले के अन्बू खैरेनी में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल में भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने के बाद घटना(Nepal Bus Accident) का संज्ञान लेते हुए राहत पहुंचाने के लिए एक उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को नेपाल भेजा है और एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।
Nepal Bus Accident स्थल पर पहुंचे SDM
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा, “मीडिया रिपोर्टों और विदेश मंत्रालय, नेपाल डिवीजन से पुष्ट खबर के अनुसार, आज पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे दिन में पंजीकरण संख्या- यूपी 53 एफडी 7623 नंबर की एक बस, नेपाल के तनहुन जिले के आंबुखैरेनी क्षेत्र में मार्सयांगडी नदी में लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई।” बयान में कहा गया है, “उत्तर प्रदेश सरकार ने एसडीएम महाराजगंज को घटनास्थल पर भेजा गया है। विदेश मंत्रालय स्थानीय अधिकारियों के साथ खोज एवं बचाव कार्यों का समन्वय कर रहा है।”
पिछले महीने भी हुई थी बड़ी घटना
पहाड़ी इलाकों की वजह से नेपाल की नदियों में आमतौर पर बहाव तेज होता है। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जलस्रोत उफान पर हैं। मानसून के मौसम में जून से सितंबर तक नेपाल में भारी बारिश होती है, जिससे अक्सर इस पर्वतीय हिमालयी देश में भूस्खलन की घटनाएं होती हैं। पिछले महीने 65 यात्रियों को ले जा रही दो बस नेपाल में भूस्खलन के कारण उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं थीं।
NDRF की 12 सदस्यीय टीम की तैनाती
इस हादसे(Nepal Bus Accident) के बाद भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 12 सदस्यीय टीम की तैनाती सहित व्यापक खोज अभियान के बावजूद अभी तक दोनों बसों और भूस्खलन में बह गए कई यात्रियों का पता नहीं चल पाया है। केवल पांच भारतीय नागरिकों के शव बरामद किए जा सके थे औ दो अब भी लापता हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।