नेपाल के सीएम ने मिले विदेश सचिव विक्रम मिस्री, द्विपक्षीय संबंध पर दिया जोर
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने भारत-नेपाल के गहरे सभ्यतागत संबंधों और मजबूत साझेदारी को पुनः रेखांकित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
Foreign Secretary @VikramMisri called on the Rt. Hon'ble Prime Minister of Nepal, Mr. K.P. Sharma Oli @kpsharmaoli.
FS reaffirmed the deep civilizational ties and strong 🇮🇳 – 🇳🇵partnership, and discussed ways to further strengthen cooperation across various sectors. @MEAIndia… pic.twitter.com/w2FJEuntGh
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) August 17, 2025
राष्ट्रपति रामचंद्र से मिले विक्रम मिस्री
मिस्री ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से भी भेंट की और भारतीय नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति से अवगत कराया। भारतीय दूतावास ने बताया, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से भेंट की और भारतीय नेतृत्व की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की जानकारी दी। इसके अलावा मिस्री ने नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. अर्जू राणा देउबा से भी मुलाकात की। बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और सभी क्षेत्रों में भारत-नेपाल की बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
#WATCH काठमांडू: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडू में नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से मुलाकात की।
(सोर्स: राष्ट्रीय समाचार समिति) pic.twitter.com/Un8UKi98sN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
रविवार सुबह मिस्री काठमांडू पहुंचे। वे अपने नेपाली समकक्ष अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल आए हैं। भारतीय दूतावास ने उनके आगमन की जानकारी देते हुए कहा, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। यह भारत-नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को दर्शाता है और भारत की ‘पड़ोसी पहले’नीति के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करता है।
दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध
भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा था, भारत और नेपाल के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनमें हाल के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में ठोस प्रगति हुई है। भारत अपनी ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत नेपाल के साथ संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। विदेश सचिव की यह यात्रा उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाती है और द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का अवसर होगी। नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान दोनों विदेश सचिव भारत-नेपाल साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जिसमें संपर्क बढ़ाने, विकास सहयोग और आपसी हित के अन्य मुद्दे शामिल होंगे। विक्रम मिस्री की काठमांडू में अन्य उच्च स्तरीय नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम तय है।