शेख हसीना की तरह देश छोड़कर भागने वाले हैं PM ओली! गृह मंत्री के निवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, हालात बेकाबू
Nepal GenZ Protest: नेपाल में आज दूसरे दिन भी जेन-जी का प्रदर्शन जारी है। आज यह प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र हो गया है। सरकार द्वारा सोशल मीडिया से बैन हटा लिया गया, इसके बाद भी भष्टाचार के खिलाफ देश के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी शेख हसीना की तरह देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं। काठमांडु समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं।
Nepal Protest Latest News: मंत्रियों के आवास में लगाई आग
युवा प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू समेत कई शहरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्ज़ा कर लिया और उसे आग लगा दी। इतना ही नहीं, गृह मंत्री पद रमेश लेखक, विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। इस बीच, उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह और गृह मंत्री समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है।
Nepal KP Oli : पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नेपाल में अराजकता के बीचे पीएम ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम ने सभी से शांति की अपील की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा है कि प्रधानमंत्री ओली इस्तीफ़ा नहीं देंगे। हालांकि, नेपाल में गठबंधन सरकार के टूटने का ख़तरा बढ़ गया है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश की तरह पीएम ओली भी देश छोड़कर भाग सकते हैं।
Nepal GenZ Protest: अब तक 20 लोगों की जान गई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में से 18 लोग काठमांडू और 2 लोग इटाहरी से हैं। इन हिंसक झड़पों में प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी और पत्रकार भी घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और सरकार ने उनके लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- PM ओली की जान के दुश्मन क्यों बने नेपाल के युवा, प्रदर्शन में लगे भ्रष्टाचार के पोस्टर, क्या है अंदर की बात