+

Nepal Plane Crash: बीते 12 साल में आठ बड़े विमान हादसों से दहला नेपाल, देखें लिस्ट

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे में हुए विमान हादसे में अबतक 68 लोगों की मौत हो गई है। सेना और प्रशासन का बचाव कार्य अभी भी जारी है।
Nepal Plane Crash: बीते 12 साल में आठ बड़े विमान हादसों से दहला नेपाल, देखें लिस्ट
नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे में हुए विमान हादसे में अबतक 68 लोगों की मौत हो गई है। सेना और प्रशासन का बचाव कार्य अभी भी जारी है। इस विमान के भारतीय यात्री भी सवार थे। नेपाल में लगातार विमान हादसे होते रहे हैं। पडोसी देश बीते 12 साल में आठ बड़े विमान हादसों को देख चूका है। यहां खराब मौसम और पहाड़ों के बीच बनीं कठिन हवाई पट्टी के कारण कई विमान हादसे हो चुके हैं। आइए आपको नेपाल में हुए कुछ विमान हादसों को बारे में बताते हैं.
2022 तारा एयरलाइन क्रैश: 29 मई 2022 की तारीख को तारा एयरलाइंस का विमान 9 NAET संपर्क टूटने के कारण क्रैश हो गया था। इस हादसे में चार भारतीयों समेत सभी 22 लोगों की मौत हुई थी। ये विमान  पोखरा से जोमसोम जा रहा था तभी इसका संपर्क टूट गया था। छह घंटे बाद इस विमान की जानकारी मिली थी। 
2018 यूएस-बांग्ला एयरलाइंस क्रैश: ये हादसा 2018 में हुआ था। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते वक्त यूएस-बांग्ला एयरलाइंस 211 विमान क्रैश हो गया था। इस विमान में 71 लोग सवार थे जिनमें से 51 की मौत हो गई थी। 
2016 तारा एयर फ्लाइट 193 क्रैश: 24 फरवरी 2016 को तारा एयर फ्लाइट 193 का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी था। टेकऑफ के आठ मिनट बाद विमान लापता हो गया था। इसके बाद विमान का मलबा दाना गांव के पास मिला था। इस विमान में 23 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई थी।  
 2012 सीता एयर फ्लाइट 601 क्रैश : ये हादसा 2012 में हुआ था। आपाकालीन लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे में19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। 
2012 अग्नि एयर डोर्नियर 228 क्रैश: पोखरा से जोमसोम के लिए अग्नि एयर के डोर्नियर 228 विमान ने उड़ान भरी थी। ये विमान जोमसोम हवाई अड्डे के पास पहुंचे ही दुर्घटना का शिकार हो गया था। इसमें 21 लोग सवार थे। हादसे में पायलटों समेत 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। 
2011 बुद्ध एयर फ्लाइट 103 क्रैश: 25 सितंबर 2011 को बुद्ध एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में सवार सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई थी। 
2010 तारा एयर ट्विन ओटर क्रैश: 15 दिसंबर 2010 को तारा एयर एक विमान  टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था।  इस हादसे में सवार सभी 22 लोग मारे गए थे। 
2010 अग्नि एयर फ्लाइट 101 क्रैश: अग्नि एयर फ्लाइट 101 के विमान ने  काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान ने संपर्क खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें सवार सभी 14 लोग मारे गए थे। 

facebook twitter instagram