सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की पहली महिला PM, आज ले सकती हैं शपथ
Nepal PM Sushila Karki: नेपाल की राजनीति में एक ऐतिहासिक मोड़ तब आया जब देश की पहली महिला चीफ जस्टिस, सुशीला कार्की, जल्द ही नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल उन्हें शपथ दिलाएंगे। खास बात यह है कि देश के युवा, खासकर Gen-Z वर्ग, कार्की के समर्थन में एकजुट हुए हैं। काठमांडू के चर्चित मेयर और पीएम पद के दावेदार बालेन शाह ने भी खुलकर उनका समर्थन किया था। अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए कुलमान घिसिंग का नाम भी चर्चा में था, जो नेपाल बिजली प्राधिकरण के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं।
Nepal PM Sushila Karki: जानें कौन हैं सुशीला कार्की
सुशीला कार्की बीते वर्षों में सरकार विरोधी आंदोलनों की एक प्रमुख आवाज रही हैं। अपने मुख्य न्यायाधीश कार्यकाल के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले लिए, जिससे वह युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो गईं। उन्होंने न सिर्फ न्यायपालिका में पारदर्शिता की मिसाल पेश की, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ भी मजबूती से खड़ी रहीं।
Nepal Prime Minister: पहली महिला चीफ जस्टिस भी रहीं सुशीला कार्की
73 वर्षीय सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस भी रह चुकी हैं। उनका जन्म 7 जून 1952 को बिराटनगर में हुआ था। उन्होंने 1972 में महेंद्र मोरांग कैंपस से बीए किया, फिर 1975 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एमए किया। इसके बाद 1978 में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली और 1979 से वकालत शुरू की।
11 जुलाई 2016 को सुशीला कार्की सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं, लेकिन 2017 में उनके खिलाफ महाभियोग लाया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस घटना ने उनके राजनीतिक रुख को और मजबूत किया और वह सरकार के खिलाफ युवाओं की आवाज बन गईं।
Nepal Crisis: पूर्व राजा ने दिया संदेश
इसी बीच नेपाल में जारी जन आंदोलन के दौरान हिंसा और कई लोगों की मौत के बाद, पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने आंदोलन में जान गंवाने वाले युवाओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बलिदान को सम्मान मिलना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व राजा ने युवाओं, खासकर Gen-Z को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "हे वीर, आगे बढ़ — पीछे हटने की बात मत कर। अगर मां को पाना है, तो नेपाल को खोजना होगा।"
ये भी पढ़ें- अश्विनी वैष्णव ने जयपुर में वंदे भारत अनुरक्षण शेड का किया शुभारंभ