For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए थापा से कड़ी चुनौती

नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा का संसदीय दल के नेता पद के चुनाव में पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा से बुधवार को मुकाबला होगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

10:39 PM Dec 20, 2022 IST | Shera Rajput

नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा का संसदीय दल के नेता पद के चुनाव में पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा से बुधवार को मुकाबला होगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए थापा से कड़ी चुनौती
नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा का संसदीय दल के नेता पद के चुनाव में पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा से बुधवार को मुकाबला होगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
इस चुनाव का काफी राजनीतिक महत्व है क्योंकि 20 नवंबर को हुए आम चुनाव में नेपाली कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद संसदीय दल के नेता संभवतः अगली सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।
हाल ही में हुए आम चुनाव में पार्टी ने प्रतिनिधि सभा की 89 सीट पर जीत दर्ज की है।
रविवार को नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया, जिसमें संयुक्त महासचिव बिश्मा राज अंगदेम्बे समन्वयक और केंद्रीय सदस्य पुष्प भुसाल तथा प्रकाश रसैली ‘स्नेही’ शामिल हैं।
Advertisement
पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल ने देउबा के नामांकन का प्रस्ताव रखा और पूर्ण बहादुर खड़का ने उनका समर्थन किया।
डॉ. शेखर कोइराला ने महासचिव थापा के नामांकन का प्रस्ताव रखा, जिसका विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदीप पौडेल और धनराज गुरुंग ने समर्थन किया।
माई रिपब्लिका अखबार के मुताबिक, संसदीय दल के का चुनाव बुधवार को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक होगा।
नेपाली कांग्रेस के नियमों के अनुसार, पार्टी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 51 प्रतिशत वोट मिलने चाहिए।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×