Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नेपाल की राजधानी काठमांडू में जोरदार भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

नेपाल की राजधानी काठमांडू और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6 मापी गई है। भूकंप के चलते लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा।

05:54 PM Sep 16, 2020 IST | Desk Team

नेपाल की राजधानी काठमांडू और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6 मापी गई है। भूकंप के चलते लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा।

नेपाल की राजधानी काठमांडू और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई है। भूकंप के चलते लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार तड़के 5 बजकर 19 मिनट पर तिब्बत सीमा के निकट सिंधुपालचौक जिले में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6 मापी गई है।
Advertisement
भूकंप का केन्द्र काठमांडू से 120 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले का रामचे गांव था। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भी इसी जगह 3.8 की तीव्रता का हल्का भूकंप आया था। मध्य और पूर्वी नेपाल में महसूस किये गए तेज झटकों ने काठमांडू घाटी को हिलाकर रख दिया, जिसके चलते तड़के लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा।
हालांकि, अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। जानकारी के लिए बता दें, नेपाल में 2015 में एक भीषण भूकंप आया था, जिसमें 9 हजार लोगों की मौत हो गई थी। उस भूकंप में सिंधुपालचौक जिला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक था।
Advertisement
Next Article