नेपाल की राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी पर सचित्र पद्यावली जारी की
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर नेपाली भाषा में एक सचित्र पद्यावली जारी की।
12:27 AM Nov 10, 2020 IST | Shera Rajput
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर नेपाली भाषा में एक सचित्र पद्यावली जारी की।
काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन में नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन कवात्रा की उपस्थिति में भंडारी ने इस पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक का शीर्षक है ‘मइले बुझेको गांधी’ (मैं जिस गांधी को समझता हूं) है।
यहां भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार, पुस्तक का विमोचन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती तथा ‘महात्मा के 150 साल’ पर दो साल से चल रहे समारोहों के समापन के अवसर पर किया गया।
पुस्तक का प्रकाशन भारतीय दूतावास ने बी. पी. कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन के साथ मिलकर किया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel