टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने करण जौहर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर किया बड़ा खुलासा

मशहूर फिल्मकार करन जौहर इन दिनों एक बार सुर्ख़ियों में है और मामला है उनके रिलेशनशिप का। न्यूयॉर्क बेस्ड नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की वो करन जौहर के साथ किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं है।

01:36 PM May 27, 2019 IST | Ujjwal Jain

मशहूर फिल्मकार करन जौहर इन दिनों एक बार सुर्ख़ियों में है और मामला है उनके रिलेशनशिप का। न्यूयॉर्क बेस्ड नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की वो करन जौहर के साथ किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं है।

मशहूर फिल्मकार करन जौहर इन दिनों एक बार सुर्ख़ियों में है और मामला है उनके रिलेशनशिप का। न्यूयॉर्क बेस्ड नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की वो करन जौहर के साथ किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं है। 
आपको बता दें बीते 25 मई को करन जौहर का 47वां जन्मदिन था। इस मौके पर प्रबल ने करन जौहर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था  “प्यार किया तो डरना क्या…हैप्पी बर्थडे।” इस पोस्ट के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे की दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है।  
अब गुरुंग ने सफाई देते हुए इन ख़बरों को महज अफवाह बताया है और उन्होंने बाकायदा एक पोस्ट में लिखा- मैं करन जौहर को डेट नहीं कर रहा। गुरुंग ने सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा और कैप्शन दिया , ” मैं और करन जौहर एक दुसरे को डेट नहीं कर रहे है और वो मेरे अच्छे दोस्त, मेंटर और बड़े भाई जैसे है। 
गुरुंग ने आगे लिखा , ” कृपया अटैचमेंट में मेरा स्टेटमेंट पढ़ें। बिना सच्चाई जाने किसी बात पर अपनी राय ना दें। आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और प्यार।” गुरुंग ने साफ़ किया अगर किसी को लगता है की वो करन के साथ रिलेशनशिप में है तो ये खबर निराधार है। 
गुरुंग ने अपने पोस्ट में लिखा है , ” मैं इस तरह की खबरों से बेहद निराश हूँ और अपने पोस्ट के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की उनकी तस्वीर वाली इंस्टाग्राम पोस्ट सिर्फ मजाक में शेयर की थी। वो करन जौहर का बेहद सम्मान करते है।  
प्रबल गुरंग ने कहा, ” उनके पोस्ट को गलत तरीके से पेश किया गया और सोसाइटी में गलत सन्देश दिया गया है। वो पिछले पांच सालों से एक रोमांटिक रिलेशनशिप में है पर उनका प्यार करन जौहर नहीं है। प्यार सिर्फ एक प्रकार का नहीं होता है।”

इन 4 मशहूर टीवी एक्टर्स की पत्नियां है बेहद खूबसूरत, अभिनेत्रियों को देती है मात

Advertisement
Advertisement
Next Article