For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेटफ्लिक्स ने Urvashi Rautela के डिलीट कर दिए ‘Daaku Maharaaj’ से सभी सीन, पोस्टर से भी हो गईं गायब

‘Daaku Maharaaj’ के पोस्टर से भी गायब हुईं उर्वशी रौतेला

11:18 AM Feb 19, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘Daaku Maharaaj’ के पोस्टर से भी गायब हुईं उर्वशी रौतेला

नेटफ्लिक्स ने urvashi rautela के डिलीट कर दिए ‘daaku maharaaj’ से सभी सीन  पोस्टर से भी हो गईं गायब

उर्वशी रौतेला हुई थी ट्रोल

बता दें उर्वशी रौतेला अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हवाल को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर एक्ट्रेस ने उल्टा जवाब दिया था। बता दें एक्ट्रेस अपने फिल्म के कलेक्शन को लेकर बातें करने लगी थी। साथ ही बता रही थी कि फिल्म की सफलता के बाद उनके पापा ने उन्हें रिंग वॉच और मां ने हीरे से जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की थी। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज हुई, इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में थे. फिल्म की रिलीज से पहले ही ये लोगों के बीच चर्चा में आ गई थी, जिसकी वजह फिल्म के एक गाने ‘दबिडी डिबिडी’ के स्टेप्स थे. जिसको लेकर लोगों ने एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर को काफी ट्रोल भी किया था. हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई, तो उसने अच्छी कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसके पोस्टर में उर्वशी रौतेला ही नहीं हैं.

21 फरवरी, 2025 को ‘डाकू महाराज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका पोस्टर रिलीज कर अनाउंसमेंट कर दिया गया है. लोगों का ध्यान पोस्टर पर तब ज्यादा गया जब उसमें से एक्ट्रेस की फोटो ही गायब थी. देखा जाए तो उर्वशी की ही वजह से फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चा की जा रही थी. लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर एक्ट्रेस का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है, जिसको देखने के बाद से एक तरफ यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग एक्ट्रेस का मजाक भी बना रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

लोगो ने उर्वशी का उड़ाया मजाक

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “105 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के पोस्टर से हटाई जाने वाली भारत की पहली महिला.” वहीं दूसरे ने भी मजार बनाते हुए कि फिल्म की बेस्ट प्रमोटर तो पोस्टर पर भी नहीं हैं. तो एक ने लिखा कि मुझे तो लग रहा था कि ये उर्वशी की फिल्म है. यहां तक कि कई लोगों ने उनके फिल्म में होने न होने के बारे में भी सवाल उठाया है. इसके पहले भी फिल्म के प्रमोशन के वक्त भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×