नेटफ्लिक्स ने Urvashi Rautela के डिलीट कर दिए ‘Daaku Maharaaj’ से सभी सीन, पोस्टर से भी हो गईं गायब
‘Daaku Maharaaj’ के पोस्टर से भी गायब हुईं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला हुई थी ट्रोल
बता दें उर्वशी रौतेला अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हवाल को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर एक्ट्रेस ने उल्टा जवाब दिया था। बता दें एक्ट्रेस अपने फिल्म के कलेक्शन को लेकर बातें करने लगी थी। साथ ही बता रही थी कि फिल्म की सफलता के बाद उनके पापा ने उन्हें रिंग वॉच और मां ने हीरे से जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की थी। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
लोगो ने उर्वशी का उड़ाया मजाक
इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “105 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के पोस्टर से हटाई जाने वाली भारत की पहली महिला.” वहीं दूसरे ने भी मजार बनाते हुए कि फिल्म की बेस्ट प्रमोटर तो पोस्टर पर भी नहीं हैं. तो एक ने लिखा कि मुझे तो लग रहा था कि ये उर्वशी की फिल्म है. यहां तक कि कई लोगों ने उनके फिल्म में होने न होने के बारे में भी सवाल उठाया है. इसके पहले भी फिल्म के प्रमोशन के वक्त भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था.