W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NETFLIX आपत्तिजनक वीडियो हटाएं, अनिर्दिष्ट कार्यक्रम इस्लामी और सामाजिक सिद्धांतों के विरुद्ध : खाड़ी अरब देश

खाड़ी अरब देशों ने ‘नेटफ्लिक्स’ से ‘‘आपत्तिजनक’’ वीडियो हटाने को कहा है, खासकर ऐसे कार्यक्रम वाले वीडियो, जिनमें समलैंगिक समुदाय के लोगों को दिखाया गया है।

01:34 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

खाड़ी अरब देशों ने ‘नेटफ्लिक्स’ से ‘‘आपत्तिजनक’’ वीडियो हटाने को कहा है, खासकर ऐसे कार्यक्रम वाले वीडियो, जिनमें समलैंगिक समुदाय के लोगों को दिखाया गया है।

netflix आपत्तिजनक वीडियो हटाएं  अनिर्दिष्ट कार्यक्रम इस्लामी और सामाजिक सिद्धांतों के विरुद्ध   खाड़ी अरब देश
खाड़ी अरब देशों ने ‘नेटफ्लिक्स’ से ‘‘आपत्तिजनक’’ वीडियो हटाने को कहा है, खासकर ऐसे कार्यक्रम वाले वीडियो, जिनमें समलैंगिक समुदाय के लोगों को दिखाया गया है। ‘गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल’ (जीसीसी) की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में यह अनुरोध करते हुए कहा गया है कि अनिर्दिष्ट कार्यक्रम ‘‘इस्लामी और सामाजिक मूल्यों और सिद्धांतों के विरुद्ध हैं।’’
Advertisement
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी-अपनी सरकार के माध्यम से भी बयान प्रकाशित किए। जीसीसी में उनके अलावा बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर सहित छह देश शामिल हैं। ‘नेटफ्लिक्स’ एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है।
‘नेटफ्लिक्स’ ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया 
कई मुस्लिम देशों ने जून में ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की फिल्म ‘लाइटईयर’ के प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। फिल्म में दो समलैंगिक किरदारों के चुंबन दृश्य पर उन्हें आपत्ति थी। इसके बाद, ओटीटी मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ ने कहा कि था खाड़ी अरब देशों में उसकी ‘‘उपलब्ध सामग्री स्थानीय नियामक आवश्यकताओं के अनुरूप होनी चाहिए।’’
Advertisement
कई मुसलमान समलैंगिकता को गुनाह मानते हैं। अरब देशों के कुछ हिस्सों में, एलजीबीटीक्यू समुदाय के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और जेल की सजा भी सुनाई गई है। कुछ देशों में इसके लिए मृत्युदंड का भी प्रावधान है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×