W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Netflix Top 10 Movies: एक्शन, क्राइम और सस्पेंस से चूर ये 10 फिल्में

07:23 AM Dec 10, 2024 IST | Anjali Dahiya
netflix top 10 movies  एक्शन  क्राइम और सस्पेंस से चूर ये 10 फिल्में

सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘आमरण’ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है

ये फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई है

खास बात है कि ये साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है, इसमें ऐसा एक्शन दिखाया गया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

अगर आप मनी लॉन्ड्रिग जैसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए ‘लकी भास्कर’ एक दम परफेक्ट फिल्म है

ये फिल्म मिडिल क्लास बैंकर पर बेस्ड है जो अपनी जॉब से परेशान है, क्योंकि वो गुजारा करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करता है

एक दिन वो जल्दी पैसा कमाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग शुरू कर देता है जो उसकी लाइफ को उलट पुलट कर देता है

फिल्म में दलकीर सलमान लीड रोल में है, ये फिल्म दूसरे नंबर पर है

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी पर आई है,आते ही फिल्म ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है

फिल्म की कहानी सुहागरात की है, जिसकी रिकॉर्डिंग कही गुम हो जाती है उसके बाद जो होता है वो आपको हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देगा

आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, लेकिन ओटीटी पर 6 दिसंबर को रिलीज होती ही ये फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है

इस फिल्म में आलिया एक्शन अवतार में हैं, जो अपने भाई को बचाने के लिए सबको मारने काटने को तैयार हैं.

अगर आप सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं तो आपके लिए हाल ही में रिलीज फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ बेस्ट है

समें वो सब कुछ है जो आपको आखिर तक इस सोच में डुबाए रहेगा का आखिर असली गुनहगार कौन है

तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी की ये सीरीज नंबर 5 पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है

एक्शन और ड्रामा से लबालब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ ओटीटी पर आते ही धूम मचा रही है. फिल्म में सैफ अली खान भी है. ये ओटीटी पर नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है

ये 6 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है और आते ही सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई

दिसंबर आते ही हर कोई क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी में जुट गया है. हाल ही में ओटीटी पर हॉलीवुड की एनिमेटेड फैंटेसी कॉमेडी फिल्म ‘दैट क्रिसमस’ रिलीज हुई है

इसके अलावा काजोल और कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जो नंबर 9 पर जगह बनाए हुए है.

नंबर 10 पर अरविंद स्वामी की फिल्म ‘मेयाझगन’ है, ये एक तमिल फिल्म है, जिसमें अरविंद स्वामी और कार्ति भूमिका में हैं. अरुल का परिवार एक संपत्ति विवाद के कारण मजबूरी में अपना घर बेच देता है

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×