Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Underwear तक पहुंची Nail Paint से शुरु हुई बात, बुरी तरह ट्रोल होने पर Ali Zafar ने दिया करारा जवाब

मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर, डियर जिंदगी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके पाकिस्तानी स्टार अली जफर को इन दिनों उनके लेटेस्ट लुक को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। मगर अली के जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है।

01:07 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर, डियर जिंदगी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके पाकिस्तानी स्टार अली जफर को इन दिनों उनके लेटेस्ट लुक को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। मगर अली के जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है।

पाकिस्तानी एक्टर और
सिंगर अली जफर इन दिनों हॉट टॉपिक बने हुए हैं। वैसे अली ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि
इंडिया में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है।
मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर,
डियर जिंदगी जैसी फिल्मों में अली जफर ने अपनी
एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता था। अली अपने फैंस को ऑन और ऑफ स्क्रीन इंटरटेन करने
का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

Advertisement

अली जफर ने हाल ही में अपने कॉन्सर्ट लुक को फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें उनके
हाथों में ब्लैक नेलपेंट लगे देख लोगों का दिमाग घूम गया था और जिसकी वजह से
नेटिजन्स ने उनका खूब मजाक उड़ाया था और उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। ऐसे में
जफर भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने भी अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी।

दरअसल, अली जफर ने इस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह
ब्लैक कलर की शाइनी जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। फोटो में उनके दोनों हाथों की फिंगर
पर काले रंग की नेल पॉलिश दिख रही है। अली ने यह लुक अपने कॉन्सर्ट के लिए लिया
था। अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा
, ‘आप बताते हैं कि आप कौन हैं,कोई और नहीं। इसके साथ में उन्होंने
ब्रेकिंग स्टीरियोटाइप का हैशटैग भी दिया था।

अली की यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और ट्रोलर्स ने एक्टर को
उनके लुक को लेकर खूब खरी-कोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा- ब्रो ये नेलपेंट वाला मजाक
अच्छा नहीं था वैसे। दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह की रंग बाजियों से दूर रहे। एक
अन्य यूजर ने लिखा, अगली बार कुछ चुड़ियां और लंहगा भी ट्राई कर लेना और घुंघट भी।

एक यूजर ने एक्टर को एडवाइस देते हुए कहा- पिंक कलर में नेल पोलिश ज्यादा
अच्छी लगनी थी। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा,
बाकि सब तो ठीक है लेकिन नेल पोलिश में पिंक ज्यादा अच्छा
लगता है।
इस कॉमेंट पर अली जफर ने अपने जवाब से सबकी
बोलती बंद कर दी। उन्होंने इस यूजर के कॉमेंट का जवाब देते हुए लिखा,
पिंक अंडरवेयर पहन लिया था और बता।

 

Advertisement
Next Article