W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेब में नहीं, अब फोन में रहेगा आधार! लॉन्च हुआ नया Aadhaar App, जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स

03:25 PM Nov 10, 2025 IST | Bhawana Rawat
जेब में नहीं  अब फोन में रहेगा आधार  लॉन्च हुआ नया aadhaar app  जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स
Advertisement

New Aadhaar App Launched: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी आधार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी है। बताया जा रहा है कि अब आधार कार्ड को डिजिटल तरीके से सेफ रखने और यूज करने का एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होगा। ये आप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर आपको मिल जाएगा। इस ऐप के जरिए अब आप अपना आधार हमेशा फोन में कैरी कर सकेंगे। इसके बाद आपको हर जगह आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते है इस नए आधार ऐप के नए फीचर्स के बारे में।

New Aadhaar App Features: नए आधार ऐप में मिलेंगे ये नए फीचर्स

1. आधार की फिजिकल कॉपी रखने की टेंशन खत्म

New Aadhaar App Launched
आधार की फिजिकल कॉपी रखने की टेंशन खत्म (Image- Social Media)

नए आधार ऐप के आने से आपको आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप आपका आधार फोन में सेफ रखता है और QR की मदद से तुरंत वेरिफिकेशन की सुविधा भी देता है।

2. फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफिकेशन

New Aadhaar App Launched
फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफिकेशन (Image- Social Media)

इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें फेस आईडी टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है, जिससे आप सिर्फ अपने फेस को स्कैन करके आधार वेरिफिकेशन कर सकते हैं। इससे OTP या बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत नहीं होगी।

3. शेयरिंग को करें कंट्रोल

New Aadhaar App Launched
शेयरिंग को करें कंट्रोल(Image- Social Media)

इस आप की मदद से यूजर्स अब ये तय कर सकेंगे कि कौन-सी जानकारी को किस संस्था या व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे- आप अपना नाम और फोटो किसी को शेयर कर सकते हैं लेकिन एड्रेस या दूसरी डिटेल्स हाईड कर सकते हैं।

4. बायोमैट्रिक लॉक सुविधा

New Aadhaar App Launched
बायोमैट्रिक लॉक सुविधा (Image- Social Media)

आधार के इस नए आप में बायोमैट्रिक लॉक और अनलॉक का खास ऑप्शन भी है। इसमें आप चाहें तो अपने फिंगरप्रिंट या फेस डाटा से इसे लॉक कर सकते हैं, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इसका इस्तेमाल न कर सकें।

5. अपने साथ फैमिली के आधार भी कर सकते हैं ऐड

New Aadhaar App Launched
अपने साथ फैमिली के आधार भी कर सकते हैं ऐड (Image- Social Media)

इस ऐप में आप एक ही जगह पर फैमिली मेंबर्स के आधार कार्ड भी स्टोर करके रख सकते हैं। इससे आपको परिवार के हर सदस्य का डॉक्यूमेंट एक ही क्लिक में मिल जाएगा। ये जबरदस्त फीचर्स इस ऐप को और ज्यादा खास बनाते हैं।

ऐसे करें Aadhaar ऐप सेटअप

  1. यह ऐप आपको Play Store या App Store पर मिल जाएगा, वहां से इनस्टॉल करें।
  2. इसके बाद ऐप खोलकर, उसमें जरुरी परमिशन दें और अपना आधार नंबर डालें।
  3. अब OTP या फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए वेरीफाई करें।
  4. फिर इसमें सिक्योरिटी PIN सेट करें और इस ऐप का इस्तेमाल शुरू करें।

यह भी पढ़ें: तोड़ा जाएगा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, खेल मंत्रालय ने आखिर क्यों लिया ये फैसला?

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×