नोएडा में खुलने वाला है एप्पल का स्टोर, लॉन्च से पहले आई पहली झलक; किराया जानकर रह जाएंगे दंग
New Apple store in Noida: भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ स्टोरी को बढ़ावा देते हुए अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने बुधवार को नोएडा में अपने पांचवे रिटेल स्टोर के लॉन्च से पहले इसकी पहली झलक पेश की। यह स्टोर 11 दिसंबर को ओपन होने जा रहा है।
एप्पल ने कहा, "नया स्टोर ग्राहकों के लिए एप्पल के प्रोडक्ट्स के फुल लाइनअप और सेवाओं दोनों को एक साथ पेश करता है। ग्राहक आईफोन के लेटेस्ट जनरेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं, खरीद सकते हैं, पर्सनलाइज्स सपोर्ट और एक्सपर्ट्स की गाइडेंस पा सकते हैं। इसके अलावा, वे 'टूडे एट एप्पल' सेशन का हिस्सा भी बन सकते हैं।"
Noida Apple Store: नोएडा में कहां खुलेगा एप्पल स्टोर?

एप्पल की रिटेल एंड पीपल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएर्ड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, "हम एप्पल रिटेल में जो कुछ भी करते हैं उन सब में हमारा दिल से जुड़ाव होता है। हम एप्पल नोएडा के साथ एक नए स्टोर के दरवाजे खोलने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जिसे कम्युनिटी और क्रिएटिविटी के लिए बनाया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे टीम मेंबर्स इस वाइब्रेंट शहर में ग्राहकों के साथ हमारे रिश्ते को मजबूत करने और उन्हें एप्पल में सबसे बेहतर का अनुभव लेने में मदद करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"
Apple Store in Noida: नोएडा में कहां खुलेगा एप्पल स्टोर?

एप्पल नोएडा, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में लोकेट किया गया है। जहां 80 लोगों से ज्यादा टीम मेंबर ग्राहकों की लेटेस्ट एप्पल प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने में मदद करेंगे। ग्राहक इस स्टोर से लेटेस्ट आईफोन सीरीज, एप्पल वॉट अल्ट्रा 3 और एप्पल वॉच सीरीज 11 मॉडल, आईपैड प्रो और 14 इंच मैकबुक प्रो को चेक कर सकते हैं।
ग्राहक एप्पल की रिटेल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें उनके लिए पर्सनलाइज्ड सेटअप और सपोर्ट की सुविधा रहेगी। ग्राहक जो एंड्रॉयड से आईओएस पर स्विच कर रहे हैं, उनके लिए टीम की मदद से यह बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा, वे एप्पल ट्रेड इन और फाइनेंसिंग ऑप्शन की भी जानकारी ले सकेंगे। एप्पल रिटेल स्टोर की जर्नी भारत में 2023 से शुरू हुई थी जब कंपनी ने मुंबई के बीकेसी और दिल्ली के साकेत से अपने रिटेल स्टोर की शुरुआत की थी।
New Apple store in Noida: एप्पल स्टोर का कितना किराया होगा?
CRE मैट्रिक्स द्वारा साझा किए गए सब लीज डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, Apple ने नोएडा मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर 6 यूनिट लीज पर ली हैं, जिनका कुल रिटेल स्पेस लगभग 8240.78 sqft है। यह स्पेस Apple ने 11 साल के लिए 263.15 रुपये प्रति sqft प्रति महीने के हिसाब से लीज पर लिया है, जिसमें एक साल का रेंट फ्री पीरियड भी शामिल है।
इसका मतलब है कि महीने का किराया लगभग 45.3 लाख रुपये है, और सालाना किराया लगभग 5.4 करोड़ रुपये होगा। इस लीज डीड के मुताबिक, Apple और पालीवाल रियल एस्टेट लिमिटेड के बीच हुए समझौते में बताया गया है कि अगले 11 सालों में एप्पल सिर्फ रेंट के रूप में लगभग 64.9 करोड़ रुपये चुकाएगी। साथ ही, हर तीन साल में किराए में 15% की बढ़ोतरी की जाएगी।

Join Channel