W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MG Astor का नया अवतार लॉन्च, दमदार इंजन, Panoramic Sunroof और AI फीचर किए शामिल

MG Astor की नई पेशकश, 1.5 लीटर VTI-TECH इंजन के साथ

07:20 AM Mar 29, 2025 IST | Himanshu Negi

MG Astor की नई पेशकश, 1.5 लीटर VTI-TECH इंजन के साथ

Advertisement
mg astor का नया अवतार लॉन्च  दमदार इंजन  panoramic sunroof और ai फीचर किए शामिल
Advertisement

MG कंपनी ने भारतीय बाजार में Astor का नया अवतार लॉन्च किया है। इसमें दमदार इंजन, पैनोरमिक सनरुफ और AI फीचर शामिल हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.5 लाख रुपये है।

MG कंपनी ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां उतार रखी है। इन्हीं शानदार गाड़ियों में से एक Compact SUV Astor भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। कंपनी ने अब Astorका नया अवतार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए अवतार में लॉन्च की गई Astor में अब दमदार इंजन, AI फीचर, पैनोरमिक सनरुफ और 6 एयरबैग्स के साथ 12.5 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च कर दी है।

Compact SUV Astor के फीचर

Astor के नए अवतार में कई नए फीचर शामिल किए गए है। 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। एडवांस फीचर की बात करें तो Astor में अब AI फीचर भी शामिल किया गया है। इसमें AI असिस्टेंट दिया गया है। यह जरूरी जानकारी देने के साथ ही पेनारमिक सनरुफ को भी कंट्रोल करने में सक्षम है।

Compact SUV Astor का दमदार इंजन

 Compact SUV Astor के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का दमदार VTI-TECH इंजन दिया गया है। यह इंजन 108 BHP पावर और 144NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दमदार इंजन के साथ ही  ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए है। माइलेज की बात करें तो यह लगभग 14-15KM प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

Compact SUV Astor की कीमत

Compact SUV Astor की कीमत अलग अलग वेरिएंट के साथ अलग कीमत रखी गई है। इस गाड़ी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 17.55 लाख रुपये तक रखी गई है।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×