For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई दुल्हन ने 360 डिग्री में लिया सासु मां का आर्शीवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

09:20 AM Feb 27, 2024 IST | Khushboo Sharma
नई दुल्हन ने 360 डिग्री में लिया सासु मां का आर्शीवाद  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

360 degree Aashirvad video : सोशल मीडिया पर आप बहुत सारे वीडियो देखते हैं। शादियों के सीजन के दौरान आपको कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल सकते हैं जो वाकई खास और अलग होते हैं और जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखे होते हैं। कभी-कभी, शादियों में लोग ऐसी चीजें करते हैं जो कि वायरल भी हो जाती हैं।

बहुत बार या तो बाराती ऐसा कुछ कर देते है जो चर्चा का विषय बन जाता हैं या फिर दूल्हा-दुल्हन ऐसे एंट्री करते है या कोई ऐसी हरकत जो कि सोशल मीडिया पर सुर्खियों (360 degree Aashirvad video) का विषय बन जाता हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नई दुल्हन अपनी सास से आशीर्वाद ले रही है। लेकिन जिस तरह से सासु मां से बहू को आशीर्वाद मिल रहा है वह वाकई अलग और अनोखा है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @munni_jaiswal_009 नाम के अकाउंट ने शेयर किया

वायरल वीडियो (360 degree Aashirvad video) में, एक महिला पोडियम पर खड़ी हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, यह एक सेल्फी पोडियम है, जिसका ट्रेंड आजकल शादी फंक्शंस वगैरह में देखने को बहुत ज्यादा मिल रहा है। इस पोडियम पर खड़े होकर लोग सेल्फी खींचते या फिर वीडियो शूट करते हैं।

इसी पोडियम पर एक महिला खड़ी हुई नजर आ रही है। साथ ही में एक नई नवेली दुल्हन इस महिला के पैर छू कर आशीर्वाद ले रही है। फिर कैमरा इधर-उधर घूमने लगता है, जिससे वीडियो भी ऐसा लगता है जैसे वह घूम रहा है। आसान शब्दों में कहे तो कैमरा 360 डिग्री में रोटेट होते हुए नज़र आता हैं। शादी में आशीर्वाद देने का ये शानदार तरीका इंटरनेट पर काफी वायरल (360 degree Aashirvad video) हो रहा है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

360 degree Aashirvad video
360 degree Aashirvad video

इस वीडियो को इंस्टाग्राम (360 degree Aashirvad video) पर @munni_jaiswal_009 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। अभी तक इस खबर को 40 लाख लोगों ने देखा और तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। वीडियो (360 degree Aashirvad video) पर लोगों के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'सासु मां से कितना भी आर्शीवाद ले लो लेकिन घर पर तो झाड़ू-पोछा करना ही पड़ेगा। दूसरे ने कहा- बस यही देखना बाकी था। तीसरे यूजर ने कहा- जब आपकी सासु मां ने आपकी लव मैरिज को स्वीकार कर लिया हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×