Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वाराणसी में गंदगी रोकने का नया अभियान, फोटो भेजने पर मिलेंगे 500 रुपए

वाराणसी में गंदगी की रिपोर्टिंग पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम…

06:28 AM Jun 14, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

वाराणसी में गंदगी की रिपोर्टिंग पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम…

वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत एक नई योजना शुरू की है, जिसमें गंदगी फैलाने वालों की फोटो ऐप पर अपलोड करने पर 500 रुपए इनाम मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।

वाराणसी में सड़क पर कूड़ा फेंकना लोगों को भारी पड़ने वाला है। स्वच्छता को लेकर वाराणसी नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में आम जनता भी भागीदार बनेगी। इस दिशा में वाराणसी नगर निगम ने कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया। नगर निगम ने तय किया कि अगर कोई व्यक्ति मोहल्ले या सार्वजनिक स्थानों पर किसी व्यक्ति की ओर से कचरा फेंकने, थूकने, खुले में शौच करने या अन्य किसी भी तरह की गंदगी फैलाने वाले की फोटो ऐप पर अपलोड करता है तो उसकी पहचान गोपनीय रखते हुए उसे 500 रुपए इनाम दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि लोगों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करना है।

वाराणसी में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि स्वच्छता को लेकर वाराणसी नगर निगम लगातार काम कर रहा है। सभी 100 वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है। कूड़े का उठान हो रहा है और उसका निस्तारण भी किया जा रहा है। शहर में जितने भी कूड़ाघर हैं, उनको धीरे-धीरे समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। 25 कूड़ाघर थे, जिसमें से 19 को समाप्त किया जा चुका है। जो बाकी बचे हुए हैं, उनके लिए काम किया जा रहा है।

नगर निगम ने उठाया स्वच्छता के लिए कदम

उन्होंने कहा, लगातार देखने को मिला है कि सफाई के तुरंत बाद लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक जाते हैं। इसको देखकर नगर निगम ने कदम उठाया है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा फेंकता है और कोई दूसरा व्यक्ति उसकी फोटो खींचकर निगम के ऐप पर भेजता है तो उस व्यक्ति को इनाम के रूप में तत्काल 500 रुपए दिए जाएंगे। कार्यकारिणी की मीटिंग में फैसले को मंजूरी दी गई है और कार्यवाही पूरी होने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा।

गंदगी से निपटने का अनोखा कदम

नगर निगम की इस पहल का वाराणसी के लोग स्वागत कर रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समय के हिसाब से बहुत अच्छी पहल है। बहुत से लोग घर से बाहर निकलते हैं और सड़क पर कूड़ा फेंक देते हैं। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम भी इस पहल का हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे, क्योंकि लोग सार्वजनिक सुविधाएं होने पर भी गंदगी फैलाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article