Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

GIS 2025 में आतिथ्य का नया आयाम, भोपाल में पहली बार टेंट सिटी

भोपाल में जीआईएस 2025, टेंट सिटी में निवेशकों के लिए विशेष इंतजाम

02:11 AM Feb 23, 2025 IST | IANS

भोपाल में जीआईएस 2025, टेंट सिटी में निवेशकों के लिए विशेष इंतजाम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का पहली बार आयोजन हो रहा है। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 24 और 25 फरवरी भोपाल शहर के लिए एक नया इतिहास लिखने वाला है। हम सब अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। यह सिर्फ सरकार का नहीं, हम सबका आयोजन है। इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए चल रही व्यापक तैयारियों का मुआयना लिया। उन्होंने कहा कि निवेशक हमारे विशेष मेहमान हैं, उनके स्वागत में हम कोई भी कमी नहीं रखेंगे।

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भोपाल में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आतिथ्य में भी नए आयाम स्थापित करने जा रही है। भोपाल में पहली बार रन ऑफ कच्छ और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर टेंट सिटी स्थापित की गई है। 108 फाइव-स्टार लेवल के रूम्स वाली यह टेंट सिटी निवेशकों और प्रतिनिधियों को मध्य प्रदेश की विशिष्ट आतिथ्य परंपरा का अनुभव कराएगी।

यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे स्थायी रूप से विकसित करने की योजना बनाई जाएगी, जिससे मध्य प्रदेश पर्यटन को नई गति मिलेगी और भोपाल को एक नया आकर्षण केंद्र मिलेगा।

यह टेंट सिटी न केवल निवेशकों के लिए ठहरने का विशेष स्थान होगी, बल्कि इसमें मध्य प्रदेश का स्पेशल फूड मेन्यू भी तैयार किया गया है, जिसमें मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक स्वाद शामिल हैं।

जीआईएस-2025 के दौरान यह अनूठा अनुभव निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं से परिचित कराएगा। यह पहल न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर खोलेगी। जीआईएस-2025 के बाद इस प्रयोग को स्थायी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है, जिससे भोपाल पर्यटन के मानचित्र पर एक नए आकर्षण के रूप में उभरेगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन शाम को प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनप्रतिनिधियों से चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article