Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान में स्टार्टअप से उद्यमशीलता का नया युग प्रारंभ: राजस्थान के CM भजनलाल

राजस्थान में स्टार्टअप से रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल

05:21 AM Jan 16, 2025 IST | Himanshu Negi

राजस्थान में स्टार्टअप से रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल

आज राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के दिन राजस्थान के CM भजनलाल ने सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। CM भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बीते एक दशक में माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने स्टार्टअप के क्षेत्र में असाधारण प्रगति हासिल की है। स्टार्टअप इंडिया अभियान के माध्यम से लाखों युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिला है। टेक्नोलॉजी, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नए प्रयोग हो रहे हैं। राजस्थान ने भी स्टार्टअप्स से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

युवाओं से किया आग्रह

राजस्थान के CM भजनलाल ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आइए, हम सब मिलकर भारत को विश्व का अग्रणी स्टार्टअप हब बनाने में अपना योगदान दें। स्टार्टअप से रोजगार के अवसर औऱ युवा उद्यमिता से सिर्फ भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को नई दिशा मिली है, बल्कि राजस्थान में भी उद्यमशीलता का नया युग प्रारंभ हुआ है। स्टार्टअप की यह योजना नए विचारों को प्रोत्साहित करने, उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article