युवा खिलाड़ियों से टीम में नई ऊर्जा आई : मंधाना
स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि युवा खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा लेकर आई हैं और इससे आने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को फायदा होगा।
05:35 AM Feb 20, 2020 IST | Desk Team
स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि युवा खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा लेकर आई हैं और इससे आने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को फायदा होगा। यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम की औसत उम्र 23 साल है। इस टीम में चार किशोरियां हैं।
Advertisement
आईसीसी ने मंधाना के हवाले से लिखा है कि अगर आप हमारी टीम की आयु देखें तो आपको सिहरन होगी। जिस तरह की हमारी टीम आयु है उससे मजा आता है और अगर मजा नहीं आता है तो मतलब है कि लड़कियों के साथ कुछ गलत है। उन्होंने कहा कि बीते एक-दो साल से ऐसा है।
मनमोहन ने की Modi सरकार की आलोचना, कहा – सरकार आर्थिक मंदी को स्वीकार नहीं कर रही है
मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि पहले के वर्षो मे ऐसा नहीं था, लेकिन जब से किशोरियां आई हैं तब से टीम की ऊर्जा काफी अलग है। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा कि युवा खिलाड़ी नई सोच के साथ आती हैं, उनके पीछे कुछ नहीं होता। वह कुछ नहीं जानती। वह निडर होती हैं और उन पर ज्यादा दबाव नहीं रहता।
Advertisement