For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Iphone यूजर्स के लिए आया नया फीचर, Spam मेल से मिलेगा छुटकारा

10:41 AM Dec 26, 2023 IST | Nisha Pathak
iphone यूजर्स के लिए आया नया फीचर  spam मेल से मिलेगा छुटकारा

Gmail Update For Iphone: गूगल ने इस साल अक्टूबर में स्पैम मेल को लेकर एक फैसला लिया था। कंपनी ने अनसब्सक्रिप्शन को आसान बनाने की बात कही थी। इसी कड़ी में Iphone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल अपने Iphone में कर रहे हैं तो आपके लिए अब अनसब्सक्रिप्शन आसान हो चुका है। ios यूजर्स के लिए जीमेल में अनसब्सक्राइब बटन की सेटिंग अपडेट की गई है।

Spam मेल से ऐसे मिलेगा छुटकारा

  • जीमेल का इस्तेमाल आईओएस डिवाइस में कर रहे हैं तो प्रमोशन, न्यूजलेटर, स्पैम और शॉर्ट मेल से छुटकारा पा सकते हैं।
  • ऐसा करने के लिए आपको मेल ओपन करने के साथ ही दांयी ओर अनसब्सक्राइब बटन पर प्रेस करने की जरूरत होगी।
  • ऐसा करने पर तुरंत आपको पॉप-अप नजर आएगा, जहां आपको सर्विस अनसब्सक्राइब के लिए अपना कन्फर्मेशन देना होगा।
  • नया बटन सेंडर के नाम के साथ सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे ही नजर आ जाएगा।
  • आईओएस में इस नए ऑप्शन को Android Authority ने सबसे पहली बार स्पॉट किया।

आसानी सेन करें अनसब्सक्राइब

इससे पहले अनसब्सक्राइब बटन आसानी से नहीं मिलता था। पहले इमेल कंटेंट के आखिर में जाकर इस बटन को सर्च करने की जरूरत पड़ती थी। वहीं, अब गूगल के इस नए बदलाव के साथ जीमेल यूजर की मेहनत और समय बचेगा। बता दें, यह सुविधा अभी केवल आईओएस यूजर्स को मिली है। बहुत जल्द एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस तरह का ऑप्शन पेश हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×