For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

iOS यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर! Chatting experience को करेगा और भी शानदार

01:14 PM Jan 12, 2024 IST | Nidhi Kasana
ios यूजर्स के लिए whatsapp का नया फीचर  chatting experience को करेगा और भी शानदार

(Whatsapp New Feature) WhatsApp ने अपने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे चैटिंग एक्सपीरियंस में और भी मजेदारी आएगी। इस नए अपडेट के तहत, यूजर्स अब अपनी गैलरी से चयनित किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं और उसे एडिट करके और भी क्रिएटिव बना सकते हैं।

कब से मिलेगा iphone उसेर्स को ये फीचर ? (Whatsapp New Feature)

Whatsapp New Feature

इस नए फीचर के साथ, आईओएस 16 में पहले ही मौजूद फोटो को बैकग्राउंड से अलग करके एक स्टिकर में बदलने की सुविधा थी, लेकिन अब उपयोगकर्ता इसमें नए संपादन भी कर सकते हैं। (Whatsapp New Feature) यह नया फीचर चैटिंग को और भी आसान बनाएगा और नए फील को एक्सप्रेस करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा। यह फीचर अभी भी शुरुआती चरण में है, इसलिए इसे अभी तक सभी iPhone यूजर्स को नहीं मिल रहा है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह अपडेट धीरे-धीरे सभी iPhone यूजर्स को मिलेगा, और इससे उन्हें फोटो से स्टिकर बनाने का नया और आसान तरीका मिलेगा।

Whatsapp New Feature

कैसे बनाएं फोटो से स्टिकर:

  • चैट में जाएं और स्टिकर के ऑप्शन में जाकर प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।
  • गैलरी से कोई फोटो चुनें जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं।
  • फोटो से बैकग्राउंड को हटाएं और इसमें टेक्स्ट, इमोजी आदि अपने हिसाब से एड करें।
  • स्टिकर को चैट में सेंड करें।
  • यह फीचर थर्ड पार्टी ऐप्स की आवश्यकता को कम करेगा और यूजर्स को इस्तेमाल करने में और भी आसानी होगी।

Whatsapp New Feature

क्या आएगा एंड्रॉयड पर?

अभी तक इस जानकारी के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब लॉन्च होगा, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इसका एंड्रॉयड वर्शन भी उपलब्ध होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nidhi Kasana

View all posts

Advertisement
×