W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Best Exterior and Interior Design, दमदार पॉवर इंजन...भारत में जल्द धूम मचाने आ रही न्यू जनरेशन Kia Seltos

07:34 PM Nov 30, 2025 IST | Amit Kumar
 best exterior and  interior design  दमदार पॉवर इंजन   भारत में जल्द धूम मचाने आ रही  न्यू जनरेशन kia seltos
New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)

New Gen Kia Seltos Launch Date: 2026 मॉडल किआ सेल्टोस जल्द ही इंटरनेशनल मार्किट में दस्तक देने वाली है। बता दें, कि इसे साउथ कोरिया और भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब यह कन्फर्म हो गया है कि इसका ग्लोबल डेब्यू 10 दिसंबर 2025 को होने वाला है। भारत में इसे 2026 में आधिकारिक तौर पर शोकेस किया जा सकता है।

Advertisement

New Gen Kia Seltos Launch Date: Exterior Design

नई जनरेशन किआ सेल्टोस का बाहरी लुक पूरी तरह बदला हुआ होगा। स्पाय शॉट्स में इसके एलईडी हेडलाइट्स के लिए नया स्क्वायर-क्लस्टर डिजाइन और अपडेटेड फ्रंट ग्रिल दिखाई दी है। यह डिजाइन किआ की इंटरनेशनल एसयूवी टेल्युराइड से काफी मिलता-जुलता लगता है।

Advertisement

साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई सेल्टोस पहले से ज्यादा बड़ी और बॉक्सी दिखाई देती है। इसमें बड़ा रियर क्वॉर्टर ग्लास और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिखे हैं। ओआरवीएम्स को डुअल-टोन लुक दिया गया है जिससे इसका स्टाइल और आकर्षक लगता है। पीछे की तरफ सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और डायग्नल टर्न इंडिकेटर्स देखे गए हैं। टेलगेट पर दिया गया हॉरिजोंटल उभार इस बात का संकेत देता है कि इसमें बीच में कनेक्टेड लाइट स्ट्रिप भी मिल सकती है।

Advertisement

New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)
New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)

Interior Design

कैबिन की झलक भी स्पाय तस्वीरों में देखी गई है, जिसमें डिज़ाइन किआ सिरोस और ईवी9 से काफी प्रेरित लगता है। सीट और अपहोल्स्ट्री भी आधुनिक और प्रीमियम होंगी। डैशबोर्ड पूरी तरह छुपा हुआ था, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दे सकती है, दो 12.3-इंच डिस्प्ले और एक 5-इंच की स्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए।

New Kia Seltos Expected Features

नई जनरेशन सेल्टोस में मिलने वाले फीचर्स की आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान के मुताबिक इसमें यह फीचर्स मिल सकते हैं:

  • डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)
  • 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • वायरलेस चार्जर
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें (वेंटिलेशन के साथ)
  • अपग्रेडेड प्रीमियम साउंड सिस्टम

Safety Features

  • कई एयरबैग
  • 360-डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड

Tire Pressure Monitoring System

लेवल-2 ADAS फीचर्स, जैसे:

  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • लेन कीप असिस्ट
  • फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग
New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)
New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)

Engine Options

भारत में आने वाला मॉडल मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ आएगा:

इंजन प्रकारपावर (PS)टॉर्क (Nm)ट्रांसमिशन
1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल115 PS144 Nm6MT / CVT
1.5L टर्बो पेट्रोल160 PS253 Nm6iMT / 7DCT
1.5L डीज़ल116 PS250 Nm6MT / 6AT

कंपनी इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी दे सकती है, हालांकि भारत में यह पक्का नहीं है। अगर यह मिलता है, तो इसका मुकाबला ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसे हाइब्रिड विकल्पों से होगा।

New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)
New Gen Kia Seltos Launch Date (CREDIT S-M)

Expected Price in India

नई जनरेशन सेल्टोस की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। अभी की कीमत 10.79 लाख रुपये से 19.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

भारत में इसका मुकाबला इन कारों से रहेगा:

  • मारुति ग्रैंड विटारा
  • हुंडई क्रेटा
  • होंडा एलिवेट
  • टोयोटा हाइराइडर
  • फॉक्सवैगन टाइगन
  • स्कोडा कुशाक
  • अपकमिंग टाटा सिएरा

टाटा सिएरा 2025 के अंत में लॉन्च होगी और कुछ डीलरशिप इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी ले रही हैं।

यह भी पढ़ें: Race-Cockpit Interior, BE 6 फॉर्मूला E एडिशन…’, महिंद्रा की मार्किट में धमक, लॉन्च की भारत की पहली Formula E-थीम SUV

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×