Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सोना फिर चमका, चांदी ने मारी लंबी छलांग; इन 2 कारणों से लगातार बढ़ रहे दाम

05:51 PM Nov 16, 2025 IST | Shivangi Shandilya
New Gold Rate Today 16 Nov

New Gold Rate Today 16 Nov: सोने और चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है। सोने के दाम 4,600 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक और चांदी की कीमतों में करीब 11,000 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो कि पिछले हफ्ते इसी दिन 1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

यह दिखाता है कि सोने की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 4,694 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,14,311 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,10,012 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 90,075 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 93,596 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

Gold Silver Price Today: रविवार को सोना-चांदी का भाव क्या है?

Advertisement
New Gold Rate Today 16 Nov (credit-sm)

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है। चांदी की कीमत एक हफ्ते में 11,092 रुपए बढ़कर 1,59,367 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि बीते हफ्ते 1,48,275 रुपए प्रति किलो थी। दीपावली के बाद से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार कमजोरी देखी जा रही थी, जिससे सोने की कीमतें 1,18,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 1.45 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थीं। हालांकि, अब इनमें दोबारा से रिकवरी देखने को मिल रही है।

24 Carat Gold Rate Today: यहां देखें 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें

New Gold Rate Today 16 Nov (credit-sm)
शहर (City)24 कैरट गोल्ड रेट (₹ / 10 ग्राम)
मुंबई (Mumbai)₹ 1,23,690
नई दिल्ली (New Delhi)₹ 1,23,470
कोलकाता (Kolkata)₹ 1,23,520
अहमदाबाद (Ahmedabad)₹ 1,23,850
बैंगलोर (Bengaluru)₹ 1,23,790
हैदराबाद (Hyderabad)₹ 1,23,880
चेन्नई (Chennai)₹ 1,24,050

22 Carat Gold Rate Today: यहां देखें 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें

22 Carat Gold Rate Today (credit-sm)
शहर (City)22 कैरट गोल्ड रेट (₹ / 10 ग्राम)
मुंबई (Mumbai)₹ 1,13,383 (mint)
नई दिल्ली (New Delhi)₹ 1,13,181 (mint)
कोलकाता (Kolkata)₹ 1,13,227 (mint)
अहमदाबाद (Ahmedabad)₹ 1,13,529 (mint)
बैंगलोर (Bengaluru)₹ 1,13,474 (mint)
हैदराबाद (Hyderabad)₹ 1,13,557 (mint)
चेन्नई (Chennai)₹ 1,13,713 (mint)

Silver Rate Today: इन शहरों में चांदी का भाव देखें (per kg)

Silver Rate Today (credit-sm)
शहर (City)सिल्वर बुलियन रेट (₹ / किलोग्राम)
मुंबई (Mumbai)₹ 1,55,890 / kg
नई दिल्ली (New Delhi)₹ 1,55,620 / kg
कोलकाता (Kolkata)₹ 1,55,690 / kg
अहमदाबाद (Ahmedabad)₹ 1,56,100 / kg
बैंगलोर (Bengaluru)₹ 1,56,020 / kg
हैदराबाद (Hyderabad)₹ 1,56,140 / kg
चेन्नई (Chennai)₹ 1,56,350 / kg

Why is the gold-silver price increasing? सोने और चांदी की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?

सोने की कीमतों में तेजी की वजह दिसंबर में फेड की ओर से ब्याज दर कम करने की संभावना और डॉलर के लगातार कमजोर रहने को मान जा रहा है।
बाजार के जानकारों ने कहा कि सोने की कीमतों में बीते हफ्ते करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी और वैश्विक कारकों चलते सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और यह 1,24,000 रुपए से लेकर 1,27,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है।

New Gold Rate Today 16 Nov: अमेरिकी डॉलर का अहम रोल

New Gold Rate Today 16 Nov

इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोना और चांदी का दाम क्रमश: 4,094 डॉलर प्रति औंस और 50.6 डॉलर प्रति औंस था, जो कि एक हफ्ते पहले 4,000 डॉलर प्रति औंस और 48 डॉलर प्रति औंस था।

ये भी पढ़ें: शादी सीजन के बीच सोने-चांदी के दाम में इजाफा! जानें दिल्ली मुंबई और चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में आज के लेटेस्ट रेट

Advertisement
Next Article