Grand Vitara, Creta और Suzuki की कार्स को मिलेगी कड़ी टक्कर! होंडा ने अपनी नई SUV का जारी किया टीजर
New Honda Elevate 2025: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV Elevate का एक नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में कंपनी ने इस SUV के एक स्पेशल एडिशन की झलक दिखाई है। हालांकि वीडियो या तस्वीर में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन कुछ डिजाइन बदलाव साफ नजर आते हैं, जो इसे पहले के मॉडल से अलग बनाते हैं।
New Honda Elevate 2025: नया लुक और डिजाइन बदलाव
टीजर में दिखाया गया है कि इस नए एडिशन में नई ग्रिल एक्सेसरी दी गई है, जो पहले के ब्लैक एडिशन में भी देखने को मिली थी। ग्रिल के ऊपर जो क्रोम लाइन हेडलैम्प्स को जोड़ती है, अब उसे ब्लैक फिनिश में किया गया है। SUV के फ्रंट हिस्से में एक खास बदलाव यह है कि ग्रिल पर रेड कलर की वर्टिकल लाइन दी गई है, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है। इसके अलावा, फॉग लैंप्स के पास और एलॉय व्हील्स की दो स्पोक्स पर भी रेड कलर का एक्सेंट जोड़ा गया है। नए एलॉय व्हील्स अब ग्लॉस ब्लैक फिनिश में नजर आ रहे हैं, जिससे कार का लुक और भी प्रीमियम लगता है।
View this post on Instagram
ये हो सकता है नए मॉडल का नाम?
टीजर पोस्ट पर लिखा गया है, “A bold companion for the explorer in you” यानी “आपके अंदर के एक्सप्लोरर के लिए एक दमदार साथी।” इस लाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस नए मॉडल का नाम Honda Elevate Explorer Edition हो सकता है।पहले भी इस नाम को लेकर ऑटोमोबाइल सर्कल में चर्चा हो चुकी है, हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक नाम की पुष्टि नहीं की है।

Honda Elevate Features: Engine and Performance
इस नए एडिशन में मौजूदा इंजन सेटअप ही मिलेगा, यानी कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा। इसमें वही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।यह इंजन 119 बीएचपी की पावर (6,600 rpm) और 145 एनएम टॉर्क (4,300 rpm) जनरेट करता है।
SUV में दो ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे:-
- 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
- 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- इसके अलावा, कंपनी CNG ऑप्शन भी दे रही है, लेकिन वह सिर्फ डीलर-लेवल फिटमेंट के तौर पर उपलब्ध है।

Features and Security
होंडा एलिवेट पहले से ही फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है, और नए एडिशन में भी वही हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे।
इसमें दिए जाएंगे —
- लेवल-2 ADAS तकनीक
- छह एयरबैग
- LaneWatch कैमरा
- हिल स्टार्ट असिस्ट
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस चार्जिंग
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
इसके साथ ही, होंडा अपने ग्राहकों को 3 साल / अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी देती है। इसे 7 साल तक एक्सटेंड किया जा सकता है और कंपनी एक फ्लेक्सिबल वारंटी प्रोग्राम भी ऑफर करती है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

Honda Elevate Launch Date: कब लॉन्च होगी ये कार?
फिलहाल कंपनी ने इस नई एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसे इसी महीने भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। यह मॉडल Apex Edition के बाद कंपनी का दूसरा एडिशन होगा, जिसे इस एसयूवी में शामिल किया जाएगा।
Honda Elevate On-Road Price in India: कीमत में होगा बदलाव?
लॉन्चिंग के समय कंपनी इसकी कीमत का खुलासा करेगी। लेकिन अनुमान है कि इस नए एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

Join Channel