Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नया आयकर विधेयक पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की संभावना

1961 के आयकर अधिनियम की जगह लेगा नया आयकर विधेयक

05:33 AM Feb 07, 2025 IST | Himanshu Negi

1961 के आयकर अधिनियम की जगह लेगा नया आयकर विधेयक

नया आयकर विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है। नए विधेयक पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। नए विधेयक की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में की थी। इस विधेयक में 2025-26 के बजट में आयकर दरों, स्लैब और स्रोत परकर कटौती संबंधी, प्रावधानों में किए गंए बदलावों को भी शामिल किया जाएगा

Advertisement

नए आयकर विधेयक में नया बोझ नहीं होगा

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर्स के एक कार्यक्रम में कहा कि जब आप नया आयकर विधेयक देखेंगे, तो आपको एक बहुत ही अलग विधेयक दिखाई देगा। हम जिस तरह से कानून लिखते हैं, उसमें बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि नए आयकर विधेयक में किसी भी तरह का कोई नया कर या कोई नया बोझ नहीं डाला जाएगा।

नया कानून सरल होगा

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि हम नीति में बहुत बड़ा बदलाव भी नहीं कर रहे हैं। हम कोई अस्थिरता वाली स्थिति नहीं पैदा करना चाहते, नया कानून सरल होगा। वित्त सचिव ने कहा कि कानून केवल कानूनी पेशेवरों के ही लिए नहीं होते हैं। इसे नागरिकों को भी समझ में आना चाहिए नया आयकर विधेयक छह महीने के भीतर तैयार किया गया है और कर दाताओं को समझने में मदद करने के लिए कानून की भाषा को सरल बनाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही नए कानून को संक्षिप्त बनाया गया। पुराने प्रावधानों को हटाकर इसे कम बोझिल बनाया गया है।

Advertisement
Next Article